जशपुर :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसी कड़ी में जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुटमा निवासी मनकुंवारी बाई को बड़ा अवसर मिला है. उन्हें झारखण्ड के हजारीबाग में 02 अक्टूबर 2024 को होने वाले पीएम जनमन के मेगा इवेंट में आमंत्रित किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मनकुंवारी से करेंगे बात : 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती के अवसर पर झारखण्ड के हजारीबाग में पीएम जनमन योजना का मेगा इवेंट आयोजित है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे और पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों से बात करेंगे. इसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार से आने वाली मनकुंवारी बाई को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान मनकुंवारी से पीएम मोदी बात भी करेंगे. आमंत्रण मिलने के बाद मुनकंवारी बाई आज मंगलवार को जशपुर से झारखण्ड के हजारीबाग के लिए रवाना हो गई है.