बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'स्वामी विवेकानंद के कथन को सच साबित करने में जुटे हैं PM मोदी', नित्यानंद राय का बड़ा बयान - Modi Fulfilling Vivekananda Dream

Nityanand Rai On PM Modi: मुजफ्फरपुर पहुंचे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो हैट्रिक टी शर्ट लॉन्चिंग में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने जो अपने विदेश दौड़े के दौरान भविष्यवाणी की थी उसे प्रधान नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 1:51 PM IST

नित्यानंद राय का बड़ा बयान

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नमो हैट्रिक टी शर्ट लॉन्चिंग कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में पीएम नरेन्द्र मौदी को विवेकानंद की भविष्यवाणी से जोड़ दिया. उन्होंने को कहा कि विवेकानंद जब विदेश दौड़े पर थे तो उनसे पूछा गया था कि आपका देश अशिक्षित और बेघर है. उन्होंने कहा था वे 21 वीं सदी का भारत देख रहे हैं, जहां कोई अशिक्षित और बेघर नहीं होगा. केन्द्रीय मंत्री का कहना है कि 21 वीं सदी को लेकर जो भविष्यवाणी की गई थी वह भविष्यवाणी पूरी नहीं होती अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते.

"जब विवेकानंद विदेश गए थे तब उनसे एक विदेशी ने पूछा था की क्या तुम उस देश के सन्यासी हो जो भूखा, नंगा, अशिक्षित है. इस पर विवेकानंद ने कहा था कि मैं अपने देश को 21 वीं सदी में देख रहा हूं जो न तो भूखा है, न नंगा है, न ही अशिक्षित है, न तो बेबस है और न ही बेघर है." -नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

विवेकानंद से की पीएम की तुलना: नित्यानंद राय ने स्वामी विवेकानंद के बचपन के नाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जोड़ते हुए तुलना कर डाली. केंद्रीय ने कहा की एक नरेंद्र ने भविष्यवाणी की थी और उसे पूरा दूसरे नरेंद्र कर रहे हैं. सीएए और ट्रिपल तलाक की चर्चा करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि जब एक भाई अपने बहन के रूप में ट्रिपल तलाक की बात सोचता है, जब एक पिता अपनी बेटी के तलाक के बारे में सोचता है तो कहता है जय नरेंद्र मोदी.

नमो हैट्रिक के स्लोगन पर बना स्पेशल टी-शर्ट

एनडीए ने रखी रोजगाड़ और नौकरी की बुनियाद:इस दौरान उन्होंने तेजस्वी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि वो नाटक कर रहे हैं और भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार से पहले ही रोजगाड़ और नौकरी की बुनियाद एनडीए ने रख दी थी. इस दौरान उन्होंने परिवारवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद का भी आरोप लगाया. दरअसल वे बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित भाजपा 400 पार और 'मोदी अगले पीएम' कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.

दुनिया की अच्छी अर्थ व्यवस्था में होंगे शामिल: उन्होंने कहा कि 25 करोड़ गरीबी मिटाई है, बाहरी और आंतरिक सुरक्षा में हम मजबूत हुए हैं. किसान, नौजवान, मां-बहन आज सभी आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में दुनिया की अच्छी अर्थ व्यवस्था में वो शामिल होंगे. उन्होंने सरकार की सफलताओं को गिनाते हुए कहा कि अपनी भाषा में तकनीकी पढ़ाई की शुरुआत की गई, किसान एमएसपी बढ़ाया गया, सिंचाई के संसाधन की बढ़ाया गया, स्टार्टअप, कौशल केंद्र, स्व निधि योजना समेत अन्य कई योजनाएं शुरू की गई, इसी के साथ इस बार बीजेपी का आंकड़ा 400 के पार रहेगा.

पढ़ें-'JDU दफ्तर में 10 करोड़ का बेनामी इलेक्टोरल बॉन्ड रख गया था कोई', EC को नीतीश की पार्टी का जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details