हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी के निधन पर जताया शोक, भेजा संवेदना संदेश - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Condolence Message on Simmi Agnihotri Death: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पीएम ने संवेदना संदेश भेज कर भगवान से शोकाकुल परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने का धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना की.

PM Modi Condolence Message on Simmi Agnihotri Death
PM Modi Condolence Message on Simmi Agnihotri Death

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 8:54 AM IST

शिमला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को भेजे गए संदेश में पीएम मोदी ने भगवान से शोक संतप्त परिजनों व शुभचिंतकों को इस दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है.

पीएम नरेंद्र मोदी का संवेदना संदेश

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. संवेदना संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुःख हुआ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा है कि सरल व मिलनसार व्यक्तित्व की धनी डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों के प्रति सदैव सजग रहीं. जरूरतमंद लोगों की मदद और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किए. उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री जी का निरंतर सहयोग व प्रेरणा आपके जीवन का एक बड़ा आधार था. आज वह इस संसार में नहीं हैं, पर उनकी स्मृतियां और जीवन मूल्य परिवार के साथ बने रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान से शोक संतप्त परिजनों व शुभचिंतकों को इस दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है.

पीएम नरेंद्र मोदी का संवेदना संदेश

हार्ट अटैक से हुआ था सिम्मी अग्निहोत्री का निधन

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री का निधन 9 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने खुद अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी थी. प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उन्होंने आखिरी सांस ली. मुकेश अग्निहोत्री ने उसी दिन देर रात अपनी फेसबुक पोस्ट पर ये जानकारी शेयर की थी. जिस दिन सिम्मी अग्निहोत्री का निधन हुआ, उस दिन मुकेश अग्निहोत्री कैबिनेट की मीटिंग को लेकर शिमला में ही थे और वह देर रात शिमला से ऊना के लिए रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

ये भी पढ़ें: परमवीर कैप्टन विक्रम बत्रा की मां कमलकांत बत्रा का निधन, सीएम सुक्खू ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details