शिमला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को भेजे गए संदेश में पीएम मोदी ने भगवान से शोक संतप्त परिजनों व शुभचिंतकों को इस दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है.
पीएम नरेंद्र मोदी का संवेदना संदेश
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. संवेदना संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुःख हुआ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा है कि सरल व मिलनसार व्यक्तित्व की धनी डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों के प्रति सदैव सजग रहीं. जरूरतमंद लोगों की मदद और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किए. उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री जी का निरंतर सहयोग व प्रेरणा आपके जीवन का एक बड़ा आधार था. आज वह इस संसार में नहीं हैं, पर उनकी स्मृतियां और जीवन मूल्य परिवार के साथ बने रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान से शोक संतप्त परिजनों व शुभचिंतकों को इस दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है.