प्रयागराज :संगम की रेती पर 13 जनवरी से भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. देश-विदेश के लोग यहां आकर डुबकी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कल यानी कि 5 फरवरी को पीएम मोदी भी प्रयागराज आएंगे. उनका कार्यक्रम भी जारी हो चुका है. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने भी डेरा डाल दिया है. सीएम योगी भी आज प्रयागराज में ही हैं. वह सुरक्षा व्यवस्था को परखेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से नैनी के दिल्ली पब्लिक स्कूल मैदान में उतरेंगे. यहां से वह 10.45 बजे अरेल घाट जाएंगे. यहां से फिर नाव के जरिए संगम नोज पहुंचेंगे. सुबह 11 से 11.30 बजे तक का समय मेले में पीएम के लिए आरक्षित रखा गया है.