उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम मोदी वाराणसी में आज 25 हजार महिलाओं से करेंगे संवाद - BJP women conference

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:04 AM IST

Updated : May 21, 2024, 6:28 AM IST

पीएम मोदी फिर से वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. 21 मई को वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृ शक्ति से बातचीत करेंगे.

पीएम वाराणसी में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
पीएम वाराणसी में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को काशी प्रवास पर होंगे. वे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मेलन में मातृ शक्ति से सीधे संवाद करेंगे. इसमें सिर्फ महिलाएं ही होंगी. बीजेपी का दावा है कि आधी आबादी से जुड़ा इतना बड़ा चुनावी सम्मेलन इससे पहले नहीं हुआ था. इसमें 25 हजार से अधिक महिलाओं के आने की संभावना जताई जा रही है.

भाजपा की रणनीति के अनुसार भाजपा की क्षेत्र, जिला व महानगर महिला मोर्चा इकाई सम्मेलन को सफल बनाने में जुट गई है. वाराणसी संसदीय क्षेत्र में जिले का पांच विधानसभा क्षेत्र आता है. इन सभी विस क्षेत्रों के बूथों पर महिला मोर्चा की ओर से बैठकें की जा रहीं हैं. महिला कार्यकर्ताओं को हर बूथ से 10 महिलाओं को सम्मेलन में लेकर आना है.

पीएम मोदी के आगमन को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रहीं हैं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इसके अलावा विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क किया जा रहा है. इसके अलावा महिला महाविद्यालय की छात्राएं, शिक्षिकाएं, लाभार्थी महिलाओं से संपर्क हो रहा है. सम्मेलन को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने 25 हजार महिलाओं को सम्मेलन में शामिल करने का लक्ष्य रखा है. इसके सापेक्ष कार्य प्रारंभ हो गया है.

महिला सम्मेलन के लिए मोर्चा की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठकें जारी है. इसमें प्रदेश मंत्री एवम महिला मोर्चा की प्रभारी अर्चना मिश्रा ने पीएम मोदी की ओर से आधी आबादी की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों को साझा किया. उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उनसे अपील की.

कहा कि महिला सम्मेलन में सभी वर्ग की महिलाओं को आमंत्रित किया जा रहा है. विशेष तौर पर डॉक्टर्स, शिक्षिकाएं, गृहणियां, अधिवक्ता, खिलाड़ी, व्यापारी वर्ग की महिलाएं आदि को निमंत्रण दिया जा रहा है. इस बार महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाते हुए वोटिंग सेंटर तक सोहर गीत गाकर महिलाएं पहुंचेंगी और लोगों को जागरूक भी करेंगी.

यह भी पढ़ें :पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार समेत पहुंचे अयोध्या, मां सरयू की उतारी आरती, रामलला के किए दर्शन

Last Updated : May 21, 2024, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details