वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को काशी प्रवास पर होंगे. वे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मेलन में मातृ शक्ति से सीधे संवाद करेंगे. इसमें सिर्फ महिलाएं ही होंगी. बीजेपी का दावा है कि आधी आबादी से जुड़ा इतना बड़ा चुनावी सम्मेलन इससे पहले नहीं हुआ था. इसमें 25 हजार से अधिक महिलाओं के आने की संभावना जताई जा रही है.
भाजपा की रणनीति के अनुसार भाजपा की क्षेत्र, जिला व महानगर महिला मोर्चा इकाई सम्मेलन को सफल बनाने में जुट गई है. वाराणसी संसदीय क्षेत्र में जिले का पांच विधानसभा क्षेत्र आता है. इन सभी विस क्षेत्रों के बूथों पर महिला मोर्चा की ओर से बैठकें की जा रहीं हैं. महिला कार्यकर्ताओं को हर बूथ से 10 महिलाओं को सम्मेलन में लेकर आना है.
इसके अलावा विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क किया जा रहा है. इसके अलावा महिला महाविद्यालय की छात्राएं, शिक्षिकाएं, लाभार्थी महिलाओं से संपर्क हो रहा है. सम्मेलन को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने 25 हजार महिलाओं को सम्मेलन में शामिल करने का लक्ष्य रखा है. इसके सापेक्ष कार्य प्रारंभ हो गया है.