लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 19 फरवीर को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योग जगत के कई प्रतिष्ठित समूह, सीईओ, निवेशक मौजूद रहेंगे. वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम सहित अन्य मेहमानों की सुरक्षा में 4300 जवान तैनात किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर डायवर्जन रहेगा. कई रास्तों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
पीएम मोदी की सुरक्षा में 4300 जवान तैनात :पीएम मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर राजधानी पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए हैं . वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए भी खास प्लानिंग की गई है. इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की है. कुल 4300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पूरे आयोजन के दौरान चार पुलिस अधीक्षक(SP), 12 अपर पुलिस अधीक्षक (ASP), 31 पुलिस उपाधीक्षक (DSP), 79 इंस्पेक्टर, 416 सब इंस्पेक्टर, 37 महिला सब इंस्पेक्टर, 1739 पुलिस के जवान, 318 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
डीजीपी मुख्यालय की ओर से भी सुरक्षा चाक चौबंद के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इसमें 5 पुलिस अधीक्षक (SP), 10 अपर पुलिस अधीक्षक(ASP), 24 पुलिस उपाधीक्षक(DSP), 25 इंस्पेक्टर, 140 सब इंस्पेक्टर, 15 महिला सब इंस्पेक्टर, 520 हेड कांस्टेबल, 50 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही 5 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनाती रहेगी. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 16 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 123 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 190 हेड कांस्टेबल और 600 जवानों की अलग से तैनाती की गई है.
19 फरवरी को लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन :ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर 19 फरवरी को डायवर्जन जारी किया गया है. विजयीपुर से आईजीपी चौराहा होकर पिकप की तरफ वाहनों के जाने पर प्रतिबंधित रहेगा. लोहिया पार्क चौराहे से नए ओवरब्रिज के ऊपर तिराहे से लोहिया विंग की तरफ से आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. यह ट्रैफिक सीधे पॉलिटेक्निक होकर गुजरेगा. किसान बाजार रोड से मेघा मोटर्स तिराहे से आईजीपी चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. वहीं हाईकोर्ट मोड़ से आईजीपी चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. यह हाईकोर्ट से बांस मंडी तिराहे होकर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की तरफ और पॉलिटेक्निक होकर जा सकेगा. पिकप ढाल से आईजीपी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. यह राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल तिराहे से बांसमंडी होकर और वेव मॉल के सामने से पॉलिटेक्निक होकर जा सकेगा.