अयोध्या: फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. अयोध्या में लता चौक से राम जन्म भूमि तक इस रोड शो का आयोजन किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अयोध्या सीट को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राम मंदिर का निर्माण देश भर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है. ऐसे में इस सीट पर जीत को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस सीट पर भी करारी जीत के लिए 5 मई को रोड शो करने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़े-पीएम मोदी 4 मई को पहली बार कानपुर में करेंगे रोड शो, 4 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधने की करेंगे कोशिश - PM MODI IN KANPUR
अयोध्या में 5 मई को पीएम मोदी करेंगे रोड शो, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता - PM Modi road show in Ayodhya
अयोध्या सीट पर जीत को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नही छोड़ रही है. पीएम मोदी 5 मई को अयोध्या में रोड शो करने वाले हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 30, 2024, 2:05 PM IST
अयोध्या में इसके पूर्व अयोध्या रेलवे स्टेशन तथा वाल्मिकी एयरपोर्ट के लोकापर्ण के समय 30 दिसम्बर को पीएम मोदी ने अयोध्या में रोड शो किया था. सांसद लल्लू सिंह ने बताया, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच मई को अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान वह रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री के रोड शो कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व से चर्चा की जा रही है. जिले के पदाधिकारियों द्वारा रोड शो की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है. टोली बनाकर जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को रोड शो के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.