उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: PM मोदी कल करेंगे मेरठ से चुनावी शंखनाद, एकजुटता का बड़ा संदेश देने की तैयारी - PM Modi Rally In Meerut

देश में लोकसभा चुनाव (LOK SABHA ELECTION) होने जा रहे हैं. इसी क्रम में यूपी में PM मोदी 31 मार्च को मेरठ में यूपी की पहली रैली करके यहां से बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 1:28 PM IST

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार यानि 31 मार्च को उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की इस रैली को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, भाजपा नेताओं का दावा है कि यह ऐतिहासिक रैली होगी. जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के लिए सिटिंग प्लान बनाने का दावा पार्टी नेतृत्व कर रहा है. माना जा रहा है कि इस रैली में यूपी के एनडीए के सभी दलों के मुखिया इस रैली में एक साथ होंगे.

PM मोदी की कल रैली

यूपी में चुनावी बिगुल फूंकने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 31 मार्च को मेरठ में पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी मेरठ में पहली रैली करके यहां से बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे. इसी उद्देश्य से बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता बड़े स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं.

CM योगी और भूपेंद्र चौधरी भी रहेंगे मौजूद
बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से पहले ही इस बारे में बयान जारी हो चुका है कि इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रालोद के अध्यक्ष अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मंच साझा करने वाले हैं. बीजेपी के नेताओं का दावा है कि इस रैली में मेरठ बागपत मुजफ्फरनगर समेत कैराना लोकसभा सीट से जुड़ी विधानसभा के कार्यकर्ता भी रहने वाले हैं. वहीं, जहां सीएम योगी समेत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. वहीं, माना जा रहा है कि एनडीए के अलग-अलग क्षेत्रीय छत्रप भी इस मौके साथ रहने वाले हैं. यहां सुभासपा चीफ ओपी राजभर समेत निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी शामिल होंगे.

सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
वहीं, इसको लेकर भाजपा के पश्चिमी यूपी क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने बताया कि रविवार यानी 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाले हैं. रैली के लिए स्थान चयन कर लिया गया है. पीएम की रैली मोदीपुरम में होगी. भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने बताया कि रैली को लेकर भव्य रूप से तैयारी की जा रही हैं. वहीं, रैली ग्राउंड में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की आज रैली ग्राउंड में बैठक भी हुई है. प्रधानमंत्री के मंच पर साथ-साथ कौन रहेंगे इसको लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है. भाजपा नेताओं का मानना है कि 2 लाख से भी अधिक कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 20 से अधिक विधानसभा क्षेत्र से जनता इस रैली में पीएम को सुनने पहुंचेगी.

'PM मोदी रोड शो भी कर सकते हैं'
सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि पिछली बार अगर देखे तो पश्चिमी यूपी में जो दल रनर अप रहा वह रालोद था. ऐसे में इस बार ज़ब हम एक साथ हैं तो उसका भी बड़ा असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां की रैली से देश को एक दिशा और दशा दी जाएगी. वह कहते हैं कि गांवों में ज़ो वैचारिक मतभेद था वो अब भाजपा और रालोद के साथ आने से खत्म हो चुका है. पश्चिमी यूपी की जनता चाहती थी कि रालोद और बीजेपी का गठबंधन हो और उसके परिणाम भी सुखद रहेंगे. पश्चिमी यूपी के भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने कहा कि बड़े स्तर पर सभी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी कभी जनता के समक्ष देरी से नहीं पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रोड शो भी कर सकते हैं. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़ें : आगरा में BSP देगी चुनावी प्रचार को धार, मायावती प्रत्याशियों के लिए जुटाएंगी जनसमर्थन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : पहले चरण के लोकसभा चुनाव में इन प्रत्याशियों के पास है करोड़ों की संपत्ति, जानिए किसके पास कितना सोना, प्रॉपर्टी और हथियार - Lok Sabha Election 2024




ABOUT THE AUTHOR

...view details