नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (INDIRA GANDHI INTERNATIONAL AIRPORT) के टर्मिनल 1 के विस्तार का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन के साथ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन गया है. उद्घाटन के साथ ही इस एयरपोर्ट पर काफी सारी सुविधाएं भी शुरू हो जाएंगी. देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने के साथ ही इसका कुल एरिया 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक का हो गया. यहां हर करीब 6 करोड़ से अधिक लोग उड़ान भर सकेंगे और उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
यहां की लाइटिंग भी बिल्कुल बेहतरीन है जिससे ये टर्मिनल और एयरपोर्ट बहुत ही खूबसूरत दिखने लगे हैं . जबकि खास बात ये है कि टर्मिनल के अंदर अधिक से अधिक प्राकृतिक रोशनी हो इसकी खास व्यवस्था की गई है टर्मिनल 1 जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया उसमें छत का डिजाइन इस तरह से बनाया गया है की सूर्य की अधिकतम रोशनी अंदर की तरफ आए.
यहां नई-नई तकनीक को लगाया गया है जिससे यात्रियों को अपने सामान को लाने- ले जाने में भी सुविधा होगी. साथ ही यहां की सुंदरता को बढ़ाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग्स भी बनाई गई जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है. टर्मिनल के अंदर सेल्फी प्वाइंट भी बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है. जहां लोग तस्वीर खिंचवा सकते हैं साथ ही सेल्फी भी ले सकते हैं.