जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा से देश को 12000 करोड़ रुपए की सड़क, रेलवे, स्वास्थ्य समेत विभिन्न सेक्टर की 25 से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है. पीएम मोदी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के 3 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया है. यहां आम जनता को सस्ती और कम मूल्य की दवाइयां मिलेंगी. प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न स्थानों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर दुर्गापुरा, फालना और बाड़मेर स्टेशन पर औषधि केंद्रों का उद्घाटन हुआ है. सभी स्थानों पर आयोजित उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए. इन औषधि केंद्रों पर जेनरिक दवाएं बाजार दर से 50-90 प्रतिशत कम मूल्य पर उपलब्ध होती हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को विशेष लाभ मिलता है.
पढ़ें:भगत की कोठी स्टेशन पर खुलेगा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
दुर्गापुरा स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल पर जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद राम कुमार वर्मा, स्थानीय पार्षद पवन शर्मा, जयपुर मंडल रेलवे प्रबंधक विकास पुरवार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना सहित रेलवे के कई अधिकारी- कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.