मेरठ: जिले के सांसद और रामायण के राम यानि अरुण गोविल के द्वारा बीते दिनों केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री से की गई अपील काम कर गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मेरठ में 100 बेड के कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) का भूमि पूजन करेंगे. जबकि, पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन में शामिल रहेंगे. इस दौरान अस्पताल का शिलान्यास किया जाएगा.
बीजेपी के राम की कोशिश लाई रंग, सीएम योगी मेरठ में करेंगे 100 बेड के ESI हॉस्पिटल का भूमिपूजन
Meerut ESI Hospital: सांसद अरुण गोविल की पहल से मेरठ को मिलेगी बड़ी राहत. शिलान्यास पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 28, 2024, 1:03 PM IST
सांसद अरुण गोविल ने मुद्दे को उठाया:राम का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले अरुण गोविल लगातार मेरठ के विकास के लिए कुछ न कुछ जतन करते देखे जा सकते हैं. उन्होंने बीते दिनों इसी माह केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री को अवगत कराते हुए मांग की थी, कि मेरठ में 2020 में कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय स्वीकृत हुआ था. जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 एकड़ भूमि भी दी है. इस परियोजना में देरी के कारण शिलान्यास अभी तक नहीं हो पाया है. जो पहले 7 अगस्त 2022 को निर्धारित किया गया था. लेकिन, वर्षा के कारण उस वक्त कार्यक्रम स्थगित हो गया था. उसके बाद से किसी ने इस और ध्यान ही नहीं दिया. जिसके बाद अब अभिनेता से सांसद बने अरुण गोविल ने इस मुद्दे को उठाया था. अब इस अस्पताल का शिलान्यास होने जा रहा है.
पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास: बता दें, कि मेरठ में काफी वर्षो से कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल की मांग उठती चली आ रही थी. अब इस दिशा में सरकार ने सकारात्मक कदम उठाया है. मंगलवार को सौ बेड के प्रस्तावित ESI अस्पताल का शिलान्यास मेरठ में होने जा रहा है. जहां पीएम मोदी स्वयं वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं, सीएम योगी स्वयं इस अवसर पर मेरठ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा भी करेंगे.
इसे भी पढ़े-पीएम ने रायबरेली AIIMS का वर्चुअल लोकार्पण किया, सीएम योगी ने कहा- मोदी सरकार है बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी
पीएम मोदी करेगें शिलान्यास:इस कार्यक्रम के चलते अधिकारी लगातार तैयारियों में लगे हैं. कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त, आईजी जिलाधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी भी लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. कंकरखेड़ा मार्शल पिच पर यह कार्यक्रम होना है. मेरठ मंडलायुक्त सेलवा कुमारी जे ने ईटीवी भारत को बताया, कि अस्पताल का निर्माण राज्य कर्मचारी बीमा निगम भारत सरकार के अंतर्गत किया जाएगा. पीएम मोदी स्वयं इस अस्पताल का 29 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे. वहीं, कंकरखेड़ा मार्शल पिच पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में सम्मिलित होंगे. तथा जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम कामगारों एवं उनके परिवारों के लिए एक अग्रणी केंद्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान है. जो संगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बीमारी हितलाभ एवं नगद हितलाभ प्रदान करता है. वर्तमान में पूरे देश में 661 जिलों समेत उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना योजना लागू है. हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा एवं वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय भी लिया है. मेरठ में 5 एकड़ परिसर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण पर कुल 150 करोड़ रूपये लागत आनी है. इस अस्पताल के बनने से मेरठ क्षेत्र के कुल 2.85 लाख बीमित कामगारों तथा उनके आश्रित जनों को चिकित्सा सुविधाएं भविष्य में मिल सकेंगी.
सांसद अरुण गोविल का मानना है, कि मेरठ के औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते, इस चिकित्सालय की स्थापना से लाखों श्रमिकों को लाभ होगा, सांसद अरुण गोविल ने मंत्री को जो पत्र लिखा था. उसमें अनुरोध किया था, कि वे शिलान्यास की तिथि जल्द निर्धारित करें और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी स्वीकार करें. ईटीवी भारत से बातचीत में मेरठ सांसद अरुण गोविल ने बताया, कि इस चिकित्सालय की स्थापना से मेरठ के श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा.
यह भी पढ़े-लोकबंधु अस्पताल में प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर पर लगी रोक, माल के 100 बेड के अस्पताल पर भी ब्रेक