हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

MP की जनता ने कांग्रेस को दिखाए तारे, हरियाणा में कांग्रेस होगी धड़ाम, पलवल में गरजे मोदी - PM Modi Targets Congress in Haryana - PM MODI TARGETS CONGRESS IN HARYANA

PM Modi Targets Rahul Gandhi and Congress in Palwal Rally : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज आखिरी रैली को पलवल में संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

PM Modi Targets Rahul Gandhi and Congress in Palwal Rally of Haryana Assembly Election 2024
पलवल में गरजे मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2024, 7:17 PM IST

पलवल :हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने हरियाणा में बीजेपी की जीत का भरोसा भी जताया.

कांग्रेस को ठगी की लत :पीएम मोदी ने पलवल की रैली में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा से काफी ज्यादा अंतर रहा है. उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि आपके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश है. वहां हिमाचल के लोगों को कांग्रेस ने बड़ा धोखा दिया है. हिमाचल प्रदेश कभी कांग्रेस को इसके लिए माफ नहीं करेगा. कांग्रेस ने वहां चुनाव जीतने के लिए कहा था कि हर महीने पैसे देंगे. आज दो साल हो चुके हैं लेकिन वहां के लोगों को कुछ नहीं मिला. पहली कैबिनेट में लाखों नौकरियों में मुहर लगाने का वादा किया था, कर्मचारियों को सपने दिखाए गए, आज उनको सैलरी समय पर नहीं मिल रही है. कांग्रेस के लोगों को हिमाचल से माफी मांगनी चाहिए, लेकिन इन्हें ठगी की लत लगी है. अब हरियाणा के लोगों को भी ठगी की लत के कारण झूठे वादे बेच रहे हैं.

कांग्रेस की नसों में भरा हुआ है भ्रष्टाचार :पीएम मोदी ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की नीयत में ही खोट है. कांग्रेस हरियाणा के नौजवानों के हितों के खिलाफ है. यहां बीजेपी ने बिना खर्ची-पर्ची के करीब डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां दी हैं. कांग्रेस वाले फिर वही पर्ची खर्ची सिस्टम हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं. कांग्रेस की नसों में भ्रष्टाचार भरा हुआ है. ये दलालों और दामादों की पार्टी बन चुकी है. कांग्रेस के समय में या तो दामाद मालामाल हुआ या तो दलाल मालामाल हुए हैं. कांग्रेस राज में किसानों को दो-दो रुपए का मुआवजा मिला है.

कांग्रेस ने अंबेडकर को चुनाव में हरवाया :मोदी ने पलवल की रैली में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है. इस पार्टी ने दो-दो बार डॉक्टर अंबेडकर को चुनाव हरवा दिया. उनको डर था कि बाबा साहेब अगर पार्लियामेंट में आएंगे, अगर उनकी आंखों में आंख मिलाकर सवाल पूछेंगे तो वे जवाब नहीं दे पाएंगे.

MP की जनता ने कांग्रेस को दिखाए तारे :मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लगता था कि दस साल हो गए, हरियाणा वाले इन्हें थाली में परोस कर सत्ता देंगे. यही गलतफहमी कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी थी, वहां वे जश्न मनाने लगे थे, लेकिन वोटिंग के दिन एमपी की जनता ने कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए. यहां आपके पड़ोस में राजस्थान है. वहां भी कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को भड़काने की कोशिश की थी, लेकिन हुआ क्या कांग्रेस धड़ाम हो गई. हरियाणा में भी कांग्रेस धड़ाम होने जा रही है .

कांग्रेस में मची हुई है कलह :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, हरियाणा के लोग इसे भी देख रहे हैं. कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है. दलित समाज ने भी ठान लिया है बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे.

कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा. कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया. उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा. उसने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा. कांग्रेस ने देश की, देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपने परिवार को स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा दी.

मोदी और सैनी को गालियां दी गई :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि ये लोग दिन-रात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी को भी गालियां दी जा रही हैं. हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं. इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं.

PoK वापस लाने की बातें क्यों नहीं करते :पीएम मोदी ने पलवल की रैली में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बेईमान पार्टी है. हमारी सेना ने दुश्मनों को बार-बार पीटा, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार दुश्मनों की तारीफ करता है. कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने की बातें करती है लेकिन पीओके वापस लाने की बातें नहीं करती है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा, डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं", हरियाणा में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा

ये भी पढ़ें :जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा

ये भी पढ़ें :हरियाणा में बागियों पर गिरी गाज, BJP-कांग्रेस ने ले डाला सख्त एक्शन, पूर्व मंत्री समेत 10 नेताओं को पार्टी से निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details