पलवल :हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने हरियाणा में बीजेपी की जीत का भरोसा भी जताया.
कांग्रेस को ठगी की लत :पीएम मोदी ने पलवल की रैली में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा से काफी ज्यादा अंतर रहा है. उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि आपके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश है. वहां हिमाचल के लोगों को कांग्रेस ने बड़ा धोखा दिया है. हिमाचल प्रदेश कभी कांग्रेस को इसके लिए माफ नहीं करेगा. कांग्रेस ने वहां चुनाव जीतने के लिए कहा था कि हर महीने पैसे देंगे. आज दो साल हो चुके हैं लेकिन वहां के लोगों को कुछ नहीं मिला. पहली कैबिनेट में लाखों नौकरियों में मुहर लगाने का वादा किया था, कर्मचारियों को सपने दिखाए गए, आज उनको सैलरी समय पर नहीं मिल रही है. कांग्रेस के लोगों को हिमाचल से माफी मांगनी चाहिए, लेकिन इन्हें ठगी की लत लगी है. अब हरियाणा के लोगों को भी ठगी की लत के कारण झूठे वादे बेच रहे हैं.
कांग्रेस की नसों में भरा हुआ है भ्रष्टाचार :पीएम मोदी ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की नीयत में ही खोट है. कांग्रेस हरियाणा के नौजवानों के हितों के खिलाफ है. यहां बीजेपी ने बिना खर्ची-पर्ची के करीब डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां दी हैं. कांग्रेस वाले फिर वही पर्ची खर्ची सिस्टम हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं. कांग्रेस की नसों में भ्रष्टाचार भरा हुआ है. ये दलालों और दामादों की पार्टी बन चुकी है. कांग्रेस के समय में या तो दामाद मालामाल हुआ या तो दलाल मालामाल हुए हैं. कांग्रेस राज में किसानों को दो-दो रुपए का मुआवजा मिला है.
कांग्रेस ने अंबेडकर को चुनाव में हरवाया :मोदी ने पलवल की रैली में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है. इस पार्टी ने दो-दो बार डॉक्टर अंबेडकर को चुनाव हरवा दिया. उनको डर था कि बाबा साहेब अगर पार्लियामेंट में आएंगे, अगर उनकी आंखों में आंख मिलाकर सवाल पूछेंगे तो वे जवाब नहीं दे पाएंगे.
MP की जनता ने कांग्रेस को दिखाए तारे :मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लगता था कि दस साल हो गए, हरियाणा वाले इन्हें थाली में परोस कर सत्ता देंगे. यही गलतफहमी कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी थी, वहां वे जश्न मनाने लगे थे, लेकिन वोटिंग के दिन एमपी की जनता ने कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए. यहां आपके पड़ोस में राजस्थान है. वहां भी कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को भड़काने की कोशिश की थी, लेकिन हुआ क्या कांग्रेस धड़ाम हो गई. हरियाणा में भी कांग्रेस धड़ाम होने जा रही है .
कांग्रेस में मची हुई है कलह :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, हरियाणा के लोग इसे भी देख रहे हैं. कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है. दलित समाज ने भी ठान लिया है बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे.