पीएम ने कहा कि जब बेटियों को पढ़ाना असंभव था. तब मेरा सौभाग्य है कि पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया. कांग्रेस ने कभी भी बेटियों की चिंता नहीं की. अगर की होती तो, गैस, नल में जल, बैंकों में खाते की सुविधा देते, लेकिन ये सभी सुविधाएं मेरे आने के बाद मिली. कांग्रेस राज में बेटियों की संख्या हजार लड़कों पर 866 थी. अब ये 914 हो चुकी है. आज बेटियां गोल्ड जीत रही हैं. देश में झंडा फहरा रही हैं. हरियाणा बीजेपी नारी शक्ति को और सशक्त करने का काम कर रही है. लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 2000 रुपये देने का फैसला किया है. 5 लाख लखपति दीदी और ड्रोन पायलट दीदी बनाने की घोषणा की है. बीजेपी जो कहती है, वो करके दिखाती है. हर वादे तेजी से जमीन पर उतरेंगे और आपके घर तक पहुंचेंगे. इसलिए 5 अक्टूबर को बीजेपी के उम्मीदवारों को जीता है. कमल खिलाना है.
गोहाना में 'गरजे' पीएम मोदी, बोले- हरियाणा को दामादों और दलालों से कमल ही बचाएगा, आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहती है कांग्रेस - PM Modi Rally in Gohana - PM MODI RALLY IN GOHANA
Published : Sep 25, 2024, 12:50 PM IST
|Updated : Sep 25, 2024, 1:43 PM IST
सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनीपत की गोहाना विधानसभा में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि भारत के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार को पैदा करने, पालने-पोसने वाली जन्मदात्री कांग्रेस है. कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और जब हाई कमान भ्रष्टाचारी है, तो नीचे फिर लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. याद कीजिए दस साल पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार थी. तब यहां हरियाणा को लूटा गया था. तब किसानों की जमीन को लूटा गया. कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था. दामादों और दलालों से बचना है तो कमल ही बचाएगा. पीएम मोदी ने किसानों और बोटियों के मुद्दे पर अपनी बात रखी. जानें उनके संबोधन की बड़ी बातें.
LIVE FEED
हरियाणा बीजेपी नारी शक्ति को और सशक्त करने का काम कर रही है- पीएम
कांग्रेस ने हमेशा दलितों और गरीबों का विरोध किया- पीएम
पीएम ने कहा- कांग्रेस ने हमेशा दलितों और गरीबों का शोषण किया है. कांग्रेस शाही परिवार से जो भी पीएम बना. उसने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है. ये कांग्रेस के डीएनए में है. कांग्रेस के शाही खानदान की चौथी पीढ़ी भी आरक्षण को हटाने की बात कह रही है. आपको कांग्रेस को आरक्षण विरोधी चालों से सावधान रहना है. बीजेपी ने दलित ओबीसी और आदिवासियों को सही मायने में भागेदारी दी है. वंचित और पिछड़े समाज के हर व्यक्ति को बीजेपी ने आगे बढ़ाया. नायब सैनी को बीजेपी ने सीएम बनाया. इतने कम समय में उन्होंने हरियाणा के लोगों को दिलों में जगह बनाई है. लोग कहते हैं नायब सैनी किसान-मजदूर का बेटा है. इसके किवाड़ लोगों खातर चौबीस घंटे खुले रह सै.
आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहती है कांग्रेस- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथियों को जम्मू कश्मीर में शांति पसंद नहीं है. वो वहां धारा 370 को वापस लाना चाहती है. वो आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहती है. ऐसी कांग्रेस को हरियाणा के लोग सबक सीखाएंगे ये मुझे भरोसा है. धारा 370 को वापस लाना उन शहीदों का अपमान होगा. जिन्होंने शहादत की लड़ाई लड़ी है. यहां काग्रेंस में सिर फुटव्वल हो रही है. जब हुड्डा यहां से सीएम होते थे. तब कोई साल नहीं था जब दलितो के साथ अन्याय नहीं होता था.
बीते 10 साल में बीजेपी ने बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दी- पीएम
पीएम ने कहा कि बीते 10 साल से हरियाणा में बीजेपी सरकार है. इस दौरान बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. हमने बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी दी है. सोनीपत-पानीपत की बेल्ट अवसरों से भरी है. यहां के विकास कार्य इस क्षेत्र को पहचान दे रहे हैं. आज जिस तरह इस क्षेत्र में हाईवे बनाए हैं. उससे ये सबसे कनेक्टेड इलाको में एक है.
किसानों के हक में बड़े फैसले ले रही बीजेपी- पीएम
हरियाणा के किसानों को पूरी तरह से कांग्रेस को पहचान लेना जरूरी है. बीजेपी किसानों के हक में बड़े फैसले ले रही है. तीसरी सरकार के 100 दिन के अंदर बासमती के निर्यात को लेकर बड़ा फैसला लिया. अभी तक बासमती के एक्पोर्ट के लिए न्यूनतम मूल्य तय था. इससे भारत के बजाय दूसरे देशों से इंपोर्ट करते थे. हमने ये सीमा हटा दी है. इससे ज्यादा बासमती एक्सपोर्ट हो पाए. इसका सीधा फायदा धान किसानों को होगा. उन्हें और ज्यादा पैसा मिलेगा. हमने भारत के तिहन किसानों पर बड़ा फैसला किया है. सूरजमुखी के आयात पर पहले टैक्स नहीं था. अब 20 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है. इससे सूरजमुखी के किसानों को फायदा होगा. इससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा तिलहन उगाने का फायदा होगा.
कांग्रेस से बड़ी बेइमान और धोखेबाज पार्टी और कोई नहीं- पीएम
पीएम ने कहा- जैसी स्थिति कांग्रेस ने उस वक्त बनाई थी. आज कर्नाटक में उनकी सरकार है. देखिए उन्होंने क्या हाल करके रखा है. उनके सीएम पर जमीन घोटाले के आरोप लगे हैं. जब जांच शुरू हुई तो वो हाई कोर्ट चले गए. फिर हाई कोर्ट ने उन्हें डंडा मारा और कहा कोई मदद नहीं होगी. हाई कोर्ट ने कहा कि जांच के आदेश सही है. जांच होनी चाहिए. दो साल मुश्किल से हुए हैं. आदत जाती नहीं है. क्या हरियाणा में इनको ये पाप करने का ठेका दे सकते हैं क्या? ये सुधर नहीं सकते. कर्नाटक में सिर्फ जमीन घोटाले का ही मामला नहीं है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस से बड़ी बेइमान और धोखेबाज पार्टी और कोई नहीं है.
हरियाणा को दामादों और दलालों से कमल की बचाएगा- पीएम
पीएम ने कहा- भारत के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार को पैदा करने, पालने पोसने वाली जन्मदात्री कांग्रेस है. कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और जब हाई कमान भ्रष्टाचारी है, तो नीचे फिर लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. याद कीजिए दस साल पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार थी. तब यहां लूटा गया था. तब किसानों की जमीन को लूटा गया. कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था. दामादों और दलालों से बचना है तो कमल ही बचाएगा.
हरियाणा के बने उत्पाद विदेशों में खरीदे जाते हैं- पीएम
पीएम मोदी ने कहा मोबाइल फोन, से लेकर लड़ाकू विवाम अब भारत में बन रहे है. भारत में बनी चीजें हम उन देशों को भी बेच रहे हैं. जहां पहले खरीदा करते थे. अब सूजूकी कंपनी गाड़ी यहां बनाती है और जापान वाले भारत से गाड़ी मंगाकर खरीदते हैं. ये कमाल हरियाणा की धरती से होता है. हरियाणा की धरती से उत्पाद आज दुनिया के बाजारों में पहुंच रहे हैं. यही है नए भारत की ताकत. अब दुनिया भर से लोग भारत में फैक्ट्री लगाना चाहते हैं. तो खुद सोचिए हरियाणा में कैसी सरकार होनी चाहिए? हरियाणा में उद्योगों को, नौकरियों को बढ़ावा देने वाली बीजेपी सरकार जरूरी है.
बड़ी बड़ी कंपनियां देश में आने को आतुर, इसका फायदा हरियाणा के युवा और किसानों को होगा - पीएम
पीएम ने कहा कि बड़ी बड़ी कंपनियां देश में आने को आतुर हैं. इसका फायदा हरियाणा के युवाओं और किसानों को होगा. आज हरियाणा गुरुग्राम, फरीदबाद से लेकर पानीपत तक दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों का सेंटर बन रहा है. यहां खरखौदा में बीजेपी उद्योगिक शहर बना रही है. कोशिश यही है यहां के नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी, रोजगार मिले. हरियाणा बीजेपी ने घोषणा की है कि इस तरह के उद्योगिक शहर अलग-अलग हिस्सों में बनाए जाएंगे.
भारत करप्शन और परिवारवाद से दूर होकर तरक्की कर रहा है- पीएम
अब भारत करप्शन और परिवारवाद से दूर होकर तरक्की कर रहा है. आने वाले समय में कोई देश अगर सबसे आगे बढ़ेगा, तो वो देश है भारत
खेती के साथ कमाई का दूसरा जरिया भी जरूरी, बीजेपी इसी पर काम कर रही- पीएम
भारत में एक और बड़ी चुनौती है. जिसपर सिर्फ बीजेपी बात करती है. हमारे देश में खेत का साइज भी लगातार कम हो रहा है. जैसे जैसे परिवार बढ़ता है. जमीन के टुकड़े होते हैं. जमीन बंट जाती है. धीरे-धीरे छोटा टुकड़ा बच्चों के नसीब आता है. आबादी बढ़ रही है. खेत छोटा हो रहा है. ऐसे में खेती से जुड़ी सभी अर्थशास्त्री मानते हैं कि खेती के साथ कमाई के दूसरे जरिए होनी चाहिए. जब उद्योगों का विस्तार होता है. उससे किसानों का जीवन बेहतर होता है. उससे किसान परिवार के बच्चों को भी अच्छी नौकरियां मिलती है. अच्छे अवसर मिलते हैं. इसलिए बीजेपी खेती को भी बढ़ावा देती है और व्यापार को भी.
हरियाणा खेती और उद्योग दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है-पीएम
पीएम ने कहा कि हरियाणा खेती और उद्योग दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है. पीएम ने कहा कि आपको बीजेपी के विचारों में बाबा साहेब अंबेडकर की सोच दिखाई देगी.
पस्त पड़ती जा रही कांग्रेस -पीएम
पीएम ने कहा कि बीजेपी देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जा रही है, जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है. कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है. हरियाणा में बीजेपी का समर्थन बढ़ता जा रहा है. पीएम ने कहा कि हरियाणा का प्यार मेरी बड़ी अमानत. मैं जो कुछ भी हूं. उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान है.
25 एकड़ में लगाया गया है रैली का पंडाल, सुरक्षा कड़ी
पीएम मोदी की रैली की सारी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. गोहाना बाईपास पर पीएम मोदी की जन आशीर्वाद रैली के लिए 25 एकड़ में पंडाल को लगाया गया है. लोगों के बैठने के लिए तकरीबन 23 हजार कुर्सियां लगाई गई है. लोकल पुलिस के साथ एसपीजी ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए हैं. सुरक्षा-व्यवस्था के इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर ना मार सके. साथ ही ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है.