पाकुड़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम और मंत्री ने ऑनलाइन संबोधित भी किया. इसके तहत पाकुड़ सदर प्रखंड के लोटामारा रेलवे साइडिंग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व रेलवे रामपुरहाट के क्षेत्रीय प्रबंधक मल्कराज, पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, दिलीप बिल्डकॉन के जीएम राधारमन राय के अलावा रेलवे और कोल कंपनी के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
गति शक्ति से कोयला ढुलाई में होगी सहूलियत
इस मौके पर दिलीप बिल्डकॉन के जीएम राधारमन राय ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पहल पर पाकुड़ को भी गति शक्ति की श्रेणी में लाया गया है. उन्होंने बताया कि गति शक्ति से ट्रांसपोर्टेशन में सुविधा होगी और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी. साथ ही कोल कंपनी को फायदा होगा और हम बिजली का ज्यादा उत्पादन कर पाएंगे. जीएम ने बताया कि पहले किसी तरह 4 से 5 रैक कोयला भेजा जाता था और रैक ठीक नहीं रहने के कारण पंजाब तक कोयला भेजने में काफी समय लग जाता था. अब गति शक्ति मिलने से नए रैक के साथ अन्य सुविधाएं मिलेगी. जिससे अधिक से अधिक कोयला भेजा जा सकेगा. पीएम के ऑनलाइन उद्घाटन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई.
पाकुड़ से 15 मिलियन टन तक कोयला ढुलाई का है लक्ष्य