कुरुक्षेत्र :हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी दी गई गारंटी के मुताबिक अब देश में 70 साल की उम्र से ऊपर हर बुजुर्ग को 5 लाख के मुफ्त इलाज का फायदा मिलेगा. कई लोगों को आशंकाएं थी कि क्या कार्ड का लाभ क्या सिर्फ गरीब परिवारों को मिलेगा या फिर मिडिल क्लास में आने वाले बुजुर्गों को भी इसका फायदा मिलेगा.
"5 लाख तक का मुफ्त इलाज ":पीएम मोदी ने कहा कि 2 दिन पहले ही एक बहुत बड़ा फैसला हमने लिया है, जिसका लाभ हरियाणा के हजारों, लाखों परिवारों को होगा. 70 वर्ष उम्र के ऊपर से सभी बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. हर परिवार के बुजुर्ग के लिए ये योजना है. चाहे वो कोई गरीब हो चाहे अमीर परिवार से हो. 70 से ऊपर जो भी होगा उसको 5 लाख रुपए बीमारी का खर्चा सरकार से मिलेगा. अब उसके इलाज के लिए उसके बच्चों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है. उसकी फिक्र आपका ये बेटा करेगा. देश के बुजुर्गों को दी गई गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है. मैं हरियाणा के सभी भाई और बहनों से कहूंगा आप अपने बाल बच्चों का ध्यान रखिए. आपके माता-पिता की चिंता आपका ये बेटा, आपका ये भाई कर रहा है.
"बिजली बिल जीरो करने में जुटी सरकार" :भाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा के आधे घरों में नल कनेक्शन नहीं था. आज हरियाणा में करीब- करीब 70% घरों में नल का कनेक्शन है . भाजपा की सरकार देश में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बिजली का बिल जीरो करने में जुटी है. इसके लिए हमने पीएम सूर्य घर योजना लॉन्च की है. इसके तहत केंद्र सरकार हर परिवार को करीब 80,000 रुपए की मदद दे रही है. इस देश में कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक-एक परिवार के लिए 80 हजार रुपया दिया गया और डबल इंजन की सरकार का कमाल देखिए मोदी ने तो कहा मैं 80,000 दूंगा. इसमें हरियाणा के हमारे भाजपा के लोगों ने तय किया है कि हरियाणा के हर घर को 30,000 की मदद यहां की सरकार एक्स्ट्रा देगी.