मेरठ: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में रविवार को मेरठ में पीएम मोदी ने चुनावी रैली करके प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है. मोदी की गारंटी का मतलब 12 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, चार करोड़ गरीबों को आवास, दस करोड़ गरीबों के घर में रसोई गैस का सिलेंडर है.
12 करोड़ के घरों में शौचालय की व्यवस्था, 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन, 60 करोड़ गरीबों को पांच लाख की स्वास्थ्य बीमा का कवर, मोदी की गारंटी है. इसके चलते ही यह देश एक स्वर में बोल रहा है... एक बार फिर मोदी सरकार. यही मोदी की गारंटी है, जो कहते हैं, वो करके रहते हैं. मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन और भारत को भरोसा है. क्योंकि. मोदी केवल सपने नहीं बुनते, हकीकत बुनते हैं.
सपा व कांग्रेस को बताया दंगावादी-कर्फ्यूवादी: सीएम ने कहा कि मेरठ क्षेत्र में 10 वर्ष के अंदर काफी परिवर्तन हुआ है. कांग्रेस व सपा सरकारों के समय इस क्षेत्र ने दंगा पॉलिसी व कर्फ्यू की यातनाओं को झेला है.
जब भी समाज को जाति और परिवारवादियों के माध्यम से बांटने की चेष्टा होगी तो उसका फायदा उठाकर दंगावादी-कर्फ्यूवादी लोग न केवल आजीविका पर प्रहार करेंगे, बेटियों-व्यापारियों की सुरक्षा पर प्रहार करेंगे, बल्कि विकास को बाधित करने का भी प्रयास करेंगे.
आज एक तरफ भाजपा व सहयोगी दल पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए पूरी मुश्तैदी व मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विभाजनकारी ताकतें परिवारवाद व जातिवाद के आधार पर सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करने का काम कर रही है.