ITU TELECOM STANDARD MEET: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ- विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा 2024 और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ गुना शिवपुरी सांसद और देश के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. भारत इस कार्यक्रम की मेजबानी पहली बार कर रहा है. यह विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली (WTSA) के इतिहास में होने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में 36 अंतर्राष्ट्रीय मंत्री और 160 देशों के 3200 डेलीगेट्स शामिल हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली के दौरान कई देशों के प्रतिनिधि 6जी,एआई और आईओटी, बिग डाटा और साइबर सुरक्षा जैसी अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के मानकों पर और भविष्य तय करने के लिए चर्चा करेंगे.
'200 से ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट'
कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदीने कहा कि "डब्ल्यूटीएसए और आईएमसी 2024 का एक साथ होना बहुत महत्वपूर्ण है. यह आयोजन पहली बार स्टैंडर्ड और सर्विस दोनों को एक मंच पर लेकर आया है. उन्होंने भारत के काम गिनाते हुए कहा कि 2014 में भारत में सिर्फ 2 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थीं आज 200 से ज्यादा हैं. आज हम पहले से 6 गुना ज्यादा मोबाइल फोन भारत में बना रहे हैं, अब हमारी पहचान एक मोबाइल निर्यातक देश की है."
'हर जिला 5G सर्विस से जुड़ा'
पीएम मोदी ने बताया कि "भारत ने सिर्फ 10 साल में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है. उसकी लम्बाई धरती और चन्द्रमा के बीच की दूरी से भी 8 गुना ज्यादा है. आज भारत का करीब हर एक जिला 5G सर्विस से जुड़ चुका है और आज भारत दुनिया का दूसरा बड़ा 5G मार्केट बन चुका है और अब हम 6G टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहे हैं."