लखनऊ/वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी को कई सौगातें दीं. इन सौगातों के तहत यूपी को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिल गईं. पांच जन औषधि केंद्र, 147 एक स्टेशन एक उत्पाद, पांच रेल कोच रेस्तरां के अलावा विकास की कई अन्य परियोजनाओं की भी सौगात मिली. 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को पीएम मोदी ने लांच किया. इसी के साथ गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को अब प्रयागराज तक चलाया जाएगा.
लखनऊ को मिले कई तोहफे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे से जुड़ी जिन 85000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, उनमें लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश को भी कई सौगातें मिली हैं. लखनऊ जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशन के साथ ही वर्ल्ड क्लास गोमती नगर स्टेशन पर जेनेरिक दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र और रेल कोच रेस्टोरेंट का तोहफा दिया गया है. इससे यात्री जब स्टेशन आएंगे और अगर उन्हें कोई दिक्कत महसूस होती है तो अपने लिए सस्ती दवाएं ले सकते हैं. रेल कोच रेस्टोरेंट में खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. लखनऊ जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह मौजूद रहे.
तीर्थ स्थानों को सीधी कनेक्टिविटी
नई वंदे भारत मिलने और विस्तार होने से तीर्थ स्थानों को सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है. भगवान राम की नगरी अयोध्या, भगवान शिव की नगरी बनारस और संगम नगरी प्रयागराज अब वंदे भारत से सीधे कनेक्ट हो गए हैं. ऐसे में यात्री पटना से बनारस होते हुए लखनऊ और अयोध्या की सैर कर सकते हैं और गोरखपुर से लखनऊ अयोध्या होते हुए प्रयागराज भी पहुंच सकते हैं. अगले साल प्रयागराज में कुंभ का आयोजन है और यहां पहुंचने में यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन काफी सहूलियत देने वाली साबित होगी.
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल का उद्घाटन
पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने जन औषधि केंद्र के साथ ही वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल का उद्घाटन किया. इसके अलावा चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के साथ बीजेपी अध्यक्ष ने रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया. गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया. रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों को अपने मनपसंद के व्यंजन मिल सकेंगे और उन्हें ऐसा एहसास होगा कि वह ट्रेन के कोच में बैठकर सफर कर रहे हैं और लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं.
भूपेंद्र चौधरी बोले-रेलवे की सुविधा अपग्रेड हुई
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज रेलवे के ढांचा का सुधार के लिए प्रधानमंत्री ने₹50000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है लखनऊ सहित प्रदेश और देश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं और प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री के संकल्प को लखनऊ में रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह पूरा कर रहे हैं. रेलवे की छवि आज से अगर 10 से 12 वर्ष पहले देखें तो किस प्रकार से रेलवे स्टेशनों पर गंदगी का अंबार रहता था. रेल में अंदर यात्री को किस प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे की सुविधा अपग्रेड हुई है. विश्व स्तरीय हुई हैं. पिछले 10 सालों में रेलवे में जो क्रांति हुई उस तरह के रेलवे के विकास पर आजादी के बाद वाली सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया. आज रेलवे की तमाम परियोजनाएं चल रही हैं. यात्री सुविधा की दृष्टि से नई ट्रेनें पटरियों पर उतर रही हैं. साफ सुथरे रेलवे स्टेशन बन रहे हैं. यात्री अब ट्रेनों में सफर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.
महापौर ने अपने रेलवे स्टेशन पर की ट्रेन रोकने की मांग
इस मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है. कई वंदे भारत ट्रेन लखनऊ को मिली हैं. कई ट्रेनों को विस्तार दिया गया है. नई वंदे भारत ट्रेन में लखनऊ देहरादून की वंदे भारत शामिल है. मुझे पता लगा है उसमें मेरे स्टेशन को स्टॉपेज नहीं मिला है. नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेगी. मेरा रेलवे से अनुरोध है कि मेरे यहां के रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव के बारे में विचार करें.
क्या कहते हैं बीजेपी नेता
"ईटीवी भारत" से बातचीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से रेल के क्षेत्र में हम विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त हो रहे हैं. आज दो वंदे भारत ट्रेन एक पटना से दूसरी देहरादून के लिए लखनऊ से चलाई जा रही है. यह हम सबके लिए गौरव का विषय है कि हम विश्व स्तरीय ट्रेन सुविधा देने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से हमारा शहर जुड़ रहा है. हम देश के हर शहर से ट्रेनों को जोड़ रहे हैं. हम कनेक्टिविटी के क्षेत्र में विश्व स्तरीय मानक को पूरा कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को दी वंदे भारत एक्सप्रेस
बनारस को आज तीसरी और चौथी वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को ये सौगात दी है. लखनऊ से रांची के लिए चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी जाएगी इसके साथ ही एक वंदे भारत पटना से गोमतीनगर चलेगी. इससे पटना या लखनऊ और अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए काफी आसानी रहेगी. वहीं आज प्रधानमंत्री ने बनारस रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद' और प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र आउटलेट का भी लोकार्पण किया. इसके साथ ही बनारस रेल कारखाना में लोको शेड, पिट लाइन, कोचिंग डिपो का शिलान्यास किया. वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थापित रेल कोच रेस्टोरेंट का लोकार्पण भी किया गया है.
बनारस से रांची चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को सुबह 9 बजे हरी झंडी दिखाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन का वर्चुअली उद्घाटन किया. यह ट्रेन रांची से चल कर लोहरदगा, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वारोड, PDDU स्टेशन होते हुए आठ घंटे में बनारस पहुंचेगी. यह ट्रेन वाराणसी, पंडित दीनदयाल होते हुए पटना जाएगी. रांची-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी 6 घंटे 20 मिनट में तय करेगी. ट्रेन रांची, डाल्टेनगंज के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी. अभी चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही इस ट्रेन की रफ्तार भी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी.