वाराणसी: काशी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 1200 सीटों वाले गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली शामिल हुए. विश्वविद्यालय में छात्रावास के बनाए जाने से यहां पर रहकर पढ़ाई कर रही छात्राओं को आवास प्रदान करने की विश्वविद्यालय की क्षमता में वृद्धि होगी. मौजूदा समय में विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए लगभग 6400 छात्रावास सीटों की क्षमता है. ऐसे में नए बनने वाला छात्रावास से इसमें पांच और ब्लॉक की बढ़ोतरी हो जाएगी.
पीएम मोदी ने दी बीएचयू को बड़ी सौगात, 1200 सीटों वाले गर्ल्स हॉस्टल का किया शिलान्यास - PM Modi gave a big gift to BHU
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 1200 सीटों वाले गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 20, 2024, 10:48 PM IST
शिलान्यास समारोह में पूरा बीएचयू प्रशासन रहा मौजूद:इस शिलान्यास समारोह के दौरान कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, रजिस्ट्रार प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्त अधिकारी डॉ. अभय ठाकुर, संस्थानों के निदेशक, संकायों के डीन सहित बीएचयू के कर्मचारियों और केंद्रीय रजिस्ट्री के सदस्यों ने लाइव देखा. इस समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में ही किया गया था. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी प्रवास के समय पर भी विश्वविद्यालय परिसर जाकर गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया था. इसके बाद मंगलवार को उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखी है. इस हॉस्टल की क्षमता 1200 सीटों की है. इससे विश्वविद्यालय की हॉस्टल क्षमता बढ़ी है.
लड़कियों की शिक्षा में बीएचयू आगे: इस मौके पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीएचयू में 1200 सीटों वाले गर्ल्स हॉस्टल के शिलान्यास रखी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय शुरू से ही देश में लड़कियों की शिक्षा में सबसे आगे रहा है, जैसा कि हमारे संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने कल्पना की थी. उन्होंने कहा कि बीएचयू अपनी छात्राओं के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने और बुनियादी ढांचे का विकास करके इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है. प्रधानमंत्री की ओर से रखी गई नींव महामना के सपने को साकार करने में काफी मददगार साबित होगी.
18 महीने में बनकर तैयार होगा छात्रावास:बता दें कि छात्रावास की अनुमानित लागत 14,31,56,637 रुपये है. इसका निर्माण कार्य 18 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस हॉस्टल में पांच ब्लॉक होंगे, जिनमें 385 ट्रिपल सीट वाले कमरे होंगे. कॉम्प्लेक्स में डाइनिंग हॉल, रीडिंग रूम, एक साइबर लाइब्रेरी, लाउंज, एक बास्केटबॉल कोर्ट, एक बैडमिंटन कोर्ट, दो मिनी ऑडिटोरियम, लिफ्ट और पर्याप्त साइकिल पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं होंगी.
यह भी पढ़ें: आयुष विभाग के जरिए होम्योपैथिक के 1000 पदों पर होगी भर्तियां, खुलेंगे नए कार्यालय