छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट पर पीएम मोदी का चुनाव प्रचार - Surguja Lok Sabha seat - SURGUJA LOK SABHA SEAT
PM Modi Rally Today पीएम मोदी अंबिकापुर में विजय संकल्प शंखनाद रैली में पहुंचे. इस रैली में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव सहित भाजपा के सभी सीनियर लीडर मौजूद हैं. सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024
रायपुर\अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी आज अंबिकापुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. पीएम मोदी सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के लिए वोट मांगने अंबिकापुर पहुंचे. इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने सक्ती और धमतरी में चुनावी सभा में नक्सलवाद, अयोध्या राम मंदिर और भ्रष्टाचार पर कांग्रेस पर डायरेक्ट अटैक किया.
आज अंबिकापुर में पीएम मोदी की चुनावी सभा:अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी विजय संकल्प शंखनाद रैली के जरिए भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए चुनावी कैंपेन कर रहे हैं.. इस रैली में 1 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ जमा होने का अनुमान है.
सरगुजा में पीएम मोदी की सभा
कौन है भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज:बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा से साल 2008 में निर्दलीय चुनाव लड़ा. लेकिन इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सरगुजा की लुंड्रा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. इस चुनाव में जीत मिली और विधायक बने. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने फिर से उन पर भरोसा जताया. इस बार भी चिंतामणी महाराज ने बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा को हराकर अपनी विधायकी बरकरार रखी. लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव के बीच विवाद के बाद कांग्रेस ने चिंतामणी महाराज का टिकट काट दिया. इस बात से नाराज होकर महाराज बीजेपी में चले गए. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में सरगुजा से प्रत्याशी बनाया.
कांग्रेस की महिला और युवा नेता से चिंतामणी की टक्कर:सरगुजा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने एक युवा महिला प्रत्याशी शशि सिंह को मैदान में उतारा है. शशि छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. वर्तमान में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं. इसके साथ ही सूरजपुर जिले की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य और पंचायत में सभापति हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शशि सिंह काफी एक्टिव नजर आई. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस ने सरगुजा लोकसभा सीट पर उन्हें प्रत्याशी बनाया.
सरगुजा लोकसभा सीट: छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीट है. सरगुजा लोकसभा में 8 विधानसभा प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुंड्रा अंबिकापुर और सीतापुर आते हैं. छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से हर लोकसभा चुनाव में सरगुजा लोकसभा सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा सीटों में भाजपा की एकतरफा जीत से बीजेपी इस बार भी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रेणुका सिंह ने 1 लाख 57 वोटों से जीत हासिल की थी.
सरगुजा लोकसभा सीट के मतदाता: साल 2024 में इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 1802941 मतदाता हैं. जिसमें 171229 युवा मतदाता हैं. 18 से 19 आयुवर्ग के 20078 और 20 से 29 आयुवर्ग के कुल 151151 मतदाता है.2019 में सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 1655239 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 1251424 थी. 2014 में सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 1523022 मतदाता थे. वैध वोटों की कुल संख्या 1156217 थी. 2009 में सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 1306822 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 805202 थी.
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वहां से 9 बजकर 40 मिनट पर अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे. 10 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी अंबिकापुर हेलीपैड पहुंचेंगे. वहां से 10 बजकर 40 मिनट पर सड़क मार्ग से अंबिकापुर पीजी कॉलेज पहुंचेंगे. यहां 10 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 25 मिनट तक आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 12.35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.