राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर में 6 अप्रैल को होगी पीएम मोदी की सभा, तैयारी में जुटा प्रशासन और भाजपा संगठन - PM Modi Ajmer Visit on April 6 - PM MODI AJMER VISIT ON APRIL 6

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में पीएम मोदी 6 अप्रैल को पुष्कर के मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों में प्रशासन और भाजपा संगठन जुट गया है.

PM Modi rally in Ajmer on April 6
पुष्कर में 6 अप्रैल को पीएम मोदी की सभा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 5:25 PM IST

मोदी की जनसभा की तैयारियों में जुटा प्रशासन

अजमेर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तीर्थराज पुष्कर आएंगे. यहां मेला मैदान में मोदी की चुनावी सभा होगी. मोदी की चुनावी सभा को देखते हुए प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है. वहीं बीजेपी ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.

बीजेपी अजमेर देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तीर्थराज पुष्कर आएंगे. वे पुष्कर के मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी के आगमन को लेकर तैयारी प्रशासनिक और संगठन के स्तर पर शुरू कर दी गई है. सभा में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले नागौर से भी बड़ी संख्या में लोग पुष्कर मोदी को सुनने के लिए आएंगे. उन्होंने बताया कि तेजाजी की निर्वाण स्थली सुरसुरा में भी पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम है.

पढ़ें:राजस्थान की कमजोर सीटों पर मोदी-शाह की नजर, 'चाणक्य' ने बनाई ये खास रणनीति - Lok Sabha Election 2024

पुष्कर में मोदी की सभा के मायने: पुष्कर हिंदुओं की सबसे बड़ी तीर्थ स्थली है. यही वजह है कि पुष्कर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन रखा गया है. बहुसंख्यक हिंदू समाज को साधने के लिए पुष्कर बीजेपी के लिए मुफीद है. बता दें कि पीएम मोदी की पुष्कर की सभा में अजमेर संभाग की चारों लोकसभा सीट को साधने का भी प्रयास करेंगे. सभा में अजमेर लोकसभा सीट के अलावा भीलवाड़ा, नागौर और टोंक के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें:पीएम मोदी बोले- '370' और राम मंदिर के नाम पर डरा रखा था, लेकिन दीपक जले कोई आग नहीं लगी - Lok Sabha Election 2024

सुरसुरा आने की थी पहले सूचना: पीएम नरेंद्र मोदी के सुरसुरा आने की पहले सूचना थी. सुरसुरा या आसपास के क्षेत्र में मोदी की सभा होनी थी. लेकिन सभा के लिए बड़ी जगह नहीं मिलने से पुष्कर में सभा रखी गई है. दरअसल सुरसुरा में वीर तेजाजी की निर्वाण स्थली है. लोकदेवता वीर तेजाजी को सभी हिन्दू जातियां मानती है. वहीं वीर तेजाजी जाट समाज के आराध्य हैं. ऐसे में जाट समाज को साधने के लिए मोदी के सुरसुरा में वीर तेजाजी के दर्शन के लिए भी आने की संभावना बन सकती है.

पढ़ें:पीएम मोदी की कोटपूतली में सभा के चलते बहरोड में रूट डायवर्ट, हाईवे पर लगा लंबा जाम - Highway Jam

हेलीपैड और मेला मैदान का जायजा: मोदी पुष्कर के मेला मैदान में 6 अप्रैल को अजमेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पक्ष में आमसभा को संबंधित करेंगे. एसपीजी के अधिकारियों ने प्रशासन और पुलिस के अनाधिकारियों के साथ मेला मैदान के अलावा हेलीपैड का जायजा लिया. इससे पहले आरटीडीसी होटल में पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर बैठक भी आयोजित हुई. बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, राजस्थान राज्य धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक भी मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 3, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details