अजमेर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तीर्थराज पुष्कर आएंगे. यहां मेला मैदान में मोदी की चुनावी सभा होगी. मोदी की चुनावी सभा को देखते हुए प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है. वहीं बीजेपी ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.
बीजेपी अजमेर देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तीर्थराज पुष्कर आएंगे. वे पुष्कर के मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी के आगमन को लेकर तैयारी प्रशासनिक और संगठन के स्तर पर शुरू कर दी गई है. सभा में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले नागौर से भी बड़ी संख्या में लोग पुष्कर मोदी को सुनने के लिए आएंगे. उन्होंने बताया कि तेजाजी की निर्वाण स्थली सुरसुरा में भी पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम है.
पढ़ें:राजस्थान की कमजोर सीटों पर मोदी-शाह की नजर, 'चाणक्य' ने बनाई ये खास रणनीति - Lok Sabha Election 2024
पुष्कर में मोदी की सभा के मायने: पुष्कर हिंदुओं की सबसे बड़ी तीर्थ स्थली है. यही वजह है कि पुष्कर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन रखा गया है. बहुसंख्यक हिंदू समाज को साधने के लिए पुष्कर बीजेपी के लिए मुफीद है. बता दें कि पीएम मोदी की पुष्कर की सभा में अजमेर संभाग की चारों लोकसभा सीट को साधने का भी प्रयास करेंगे. सभा में अजमेर लोकसभा सीट के अलावा भीलवाड़ा, नागौर और टोंक के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे.