छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना

जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने शहरी क्षेत्रों में पीएम आवास योजना की शुरुआत की.

PM Housing Scheme jagdalpur
जगदलपुर पीएम आवास योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 45 minutes ago

जगदलपुर: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर के ग्रामीण इलाकों में शुरू हुए पीएम आवास निर्माण के बाद अब शहरी क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हो चुकी है. इस योजना के तहत लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे. शुरुआत का कार्यक्रम जगदलपुर शहर के टाउन हॉल में आयोजित किया गया. जिसमें नगर निगम क्षेत्र के निवासी शामिल रहे.

शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने इसे प्रधानमंत्री का एक ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास छत्तीसगढ़ में बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले महीने वे नगर निगम समस्या निवारण के लिए हर वार्ड में गए थे. उस दौरान विभिन्न वार्डो के कई लोगों ने आवास से संबंधित आवेदन दिए थे. जिन पर जल्द ही काम किया जाएगा. सभी आवेदनों की गहराई से जांच की जाएगी और जो लोग पात्र होंगे उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.

जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव (ETV Bharat Chhattisgarh)

इसके साथ ही विधायक ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी आवेदनों को जांचने के बाद पात्र लोगों की सूची तैयार की जाएगी और उन लोगों को योजना के तहत घर मिलेंगे.

जगदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)

पीएम आवास योजना को लेकर कांग्रेस पर हमला: किरण देव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 5 साल तक यह योजना पूरी तरह से बंद थी. अब भाजपा सरकार आने के बाद इस पर तेजी से काम हो रहा है और लोगों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा.

पीएम आवास स्वीकृत तो हुआ लेकिन घर नहीं बना, 80 साल की बुजुर्ग मां को गोद में लेकर भटक रहा बेटा
दशहरा पर छत्तीसगढ़ में दिवाली गिफ्ट, हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर का तोहफा
बेमेतरा में पीएम आवास मेला, डिप्टी सीएम अरुण साव ने हितग्राहियों को सौंपी चाबी
Last Updated : 45 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details