जगदलपुर: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर के ग्रामीण इलाकों में शुरू हुए पीएम आवास निर्माण के बाद अब शहरी क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हो चुकी है. इस योजना के तहत लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे. शुरुआत का कार्यक्रम जगदलपुर शहर के टाउन हॉल में आयोजित किया गया. जिसमें नगर निगम क्षेत्र के निवासी शामिल रहे.
शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने इसे प्रधानमंत्री का एक ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास छत्तीसगढ़ में बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले महीने वे नगर निगम समस्या निवारण के लिए हर वार्ड में गए थे. उस दौरान विभिन्न वार्डो के कई लोगों ने आवास से संबंधित आवेदन दिए थे. जिन पर जल्द ही काम किया जाएगा. सभी आवेदनों की गहराई से जांच की जाएगी और जो लोग पात्र होंगे उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.