दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजीपुर नाले में मां-बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर - Plea filed in Delhi HC

गाजीपुर नाले में मां-बेटे की मौत का मामला दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंच गया है. कोर्ट में याचिका दायर कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. इस मामले में 5 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 10:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में एक खुले नाले में गिरकर मां और बच्चे की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. हाईकोर्ट इस याचिका पर 5 अगस्त को सुनवाई करेगा. याचिका झुन्नु लाल श्रीवास्तव ने दायर की है. इसमें मांग की गई है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज कर महिला और उसके बच्चे की मौत की जांच शुरू करने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए.

याचिका में कहा गया है कि इस घटना की जिम्मेदारी तय की जाए. अभी तक दिल्ली पुलिस और डीडीए ने किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की है. याचिका में मांग की गई है कि नाले का निर्माण करनेवाले ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए और दिल्ली में नालों के निर्माण की विस्तृत ऑडिट करायी जाए ताकि ऐसी घटना भविष्य में दोबारा नहीं हो.

नियम का हो रहा उल्लंघनःयाचिका में मांग की गई है कि दिल्ली में बारिश जैसे हालात से निपटने के लिए योजना तैयार की जाए और दिल्ली के सभी खुले नालों को ढकने का आदेश दिया जाए. इसके अलावा आम जनता को साईन बोर्ड के जरिए जागरूक किया जाए ताकि वे नालों से दूर रहें. याचिका में कहा गया है कि इस मामले में डीडीए के 26 फरवरी 1986 के सर्कुलर नंबर 135 का खुलेआम उल्लंघन हुआ है, जिसमें कहा गया है कि गहरे नाले को खाली नहीं छोड़ा जाए और कोई मेनहोल बिना कवर का नहीं हो ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके.

यह भी पढ़ेंःसब्जी खरीदने 3 साल के मासूम के साथ बाजार गई थी महिला, नाले में डूबकर दोनों की मौत

दिल्ली में बाढ़ प्रबंधन की कमी और नालों को खुला छोड़ने से दिल्ली वासियों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है, क्योंकि ये जीने के अधिकार से जुड़ा मामला है. बता दें, गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में रहनेवाले 22 वर्षीय महिला तनुजा और उसका तीन साल का बेटा प्रियांश 31 जुलाई को गाजीपुर से गुजर रहे थे. काफी बारिश की वजह से गाजीपुर नाले से पानी ओवरफ्लो हो रहा था. महिला अपने बच्चे के साथ नाले में गिर पड़ी और दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःगाजीपुर में नाले में गिरकर मां-बेटे की मौत, संजय सिंह ने LG विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की रखी मांग

यह भी पढ़ेःखोड़ा कॉलोनी हादसे पर शुरू हुआ ब्‍लेम गेम! DDA ने कहा- 'हमारा नहीं है, MCD को सौंप द‍िया था ज‍िम्‍मा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details