उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीटीसी कंपनी देगी एकेटीयू के मैकेनिकल इंजीनियर के छात्रों को प्लेसमेंट का बेहतर मौका - Lucknow News

Placement in AKTU: डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के छात्रों को पीटीसी कंपनी कैंपस प्लेसमेंट देगी. इसमें सत्र 2022-2023 के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. छात्रों को 25 फरवरी तक पंजीकरण कराना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 10:45 PM IST

लखनऊ :डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) को प्लेसमेंट का एक बेहतर मौका मिलने जा रहा है. विश्वविद्यालय के के बीटेक मैकेनिकल, प्रोडक्शन एवं इंडस्ट्रीयल के छात्रों को पीटीसी इंडस्ट्रीज अपने यहां मैकेनिकल इंजीनियर और ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर नियुक्ति देने के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करने जा रही है. कंपनी इसी महीने कैंपस प्लेसमेंट करेगी. जिसमें शामिल होने के लिए छात्र 25 फरवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज देगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडे की तरफ से जारी की गई है.




कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन 27 फरवरी को होगा. इसमें 2022-23 बैच के पासआउट छात्र हिस्सा ले सकते हैं. कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा. कंपनी की ओर से पर्सनल इंटरव्यू टेक्निकल टेस्ट लिया जाएगा. सफल छात्र को कंपनी की ओर से मैकेनिकल इंजीनियर और ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में लखनऊ में नियुक्त किया जाएगा.

कुलपति ने बताया कि चयनित छात्र को कंपनी की ओर से प्रशिक्षण के दौरान सालाना दो लाख 50 हजार रुपये और ग्रेड ए काॅलेज के छात्रों को पद के अनुसार तीन लाख 50 हजार रुपये दिया जाएगा. प्रशिक्षण पीरियड 12 महीने का रहेगा. चयनित छात्र को अपनी फील्ड में अच्छी पकड़ होना जरूरी है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो. अरुमिणा वर्मा ने बताया कि इसमें छात्र शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते हैं. कंपनी में चयनित छात्र को काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं कॅरियर के लिहाज से भी काफी ग्रोथ होगा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details