लखीमपुर खीरी :जिले के पीयूष पांडेय ने यूपीपीसीएस में सफलता हासिल की है. पीयूष का घर कभी घाघरा की कटान में बह गया था. होमगार्ड पिता परिवार को लेकर शेखपुर गांव आ गए. एक लंबे संघर्ष के बाद पीयूष को आखिर कामयाबी मिली. उन्होंने तीसरे प्रयास में सफलता पाई और अब वे डीएसपी बनेंगे. पीयूष की कामयाबी से पिता और उनके परिवार के लोग भावुक हैं.
खीरी जिले के धौरहरा तहसील के
ईसानगर थाना क्षेत्र के मोचनापुर गांव निवासी शिवकुमार पाण्डेय होमगार्ड हैं. उनकी तैनाती भी ईसानगर थाने में ही है. मंगलवार को यूपी परीक्षा का रिजल्ट आया तो तहसील और थाना ही नहीं, जिले का हर शख्स शिवकुमार पाण्डेय को जान गया. वजह, उनका बेटा पीयूष पाण्डेय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा के अंतिम परिणाम में चयनित हो गया था. पीयूष को 17 वीं रैंक मिली है. पीयूष अब डिप्टी एसपी बनेंगे.
कटान में विस्थापित हो गया था परिवार
मूलरूप से मोचनापुर गांव के रहने वाले शिवकुमार का घर और जमीन घाघरा नदी की कटान के भेंट चढ़ गया था. परिवार विस्थापित होकर शेखपुर गांव में बस गया. घर का खर्च चलाने के लिए होमगार्ड का भत्ता ही था. इतनी विकट परस्थिति में भी पीयूष की पढ़ाई की ललक कम नहीं हुई. घर से करीब 15 किलोमीटर दूर खमरिया में किराए पर कमरा लेकर पीयूष ने 10वीं और यहीं के श्रीमती चन्द्रप्रभा विद्या मंदिर इंटर कालेज से 12 वीं की परीक्षा की.
इसके बाद पीयूष ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी की. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए. आगे की तैयारी के लिए पीयूष दिल्ली चले गए. इसी बीच पीयूष ने राजनीति शास्त्र से परास्नातक किया. यूपीपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें चयन होने के बाद पीयूष डिप्टी एसपी बने हैं. पीयूष ने बताया कि उन्हें तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है. इस बार पहली बार साक्षात्कार तक पहुंचे और सफलता हासिल की. पीयूष ने अपनी सफलता का श्रेय पिता शिवकुमार पांडेय, भाइयों निर्मल पांडेय, अनुज पांडेय सहित अपने शिक्षक अशोक श्रीवास्तव और कोचिंग इंस्ट्रक्टर विनीत अनुराग को दिया है.ट
थाने में होमगार्ड पिता का स्वागत