लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर के गनौली गांव में पिटबुल कुत्ते ने राजकीय प्राइमरी स्कूल में घुसकर एक छात्र पर हमला कर दिया. पिटबुल के हमले से छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया. शिक्षकों और अन्य लोगों ने छात्र को बमुश्किल से कुत्ते के चंगुल से बचाया. जिसके बाद आनन-फानन में छात्र को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, परिजनों ने लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से पिटबुल के स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुत्ते का मालिक गांव का ही रहने वाला है, जो शराब के नशे में कुत्ते को गांव में घूमाता रहता है. इस बार भी वो अपने कुत्ते को स्कूल के पास टहला रहा था, तभी अचानक कुत्ता उसके हाथ से छूटकर स्कूल में घुस गया और नल पर पानी पी रहे कक्षा एक के छात्र पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. जिसे तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में भर्ती कराया गया. जहां पर सीएचसी लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नलिंद ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए फर्स्ट एड देकर हायर सेंटर भेज दिया.