तीन लड़कों ने हेड कांस्टेबल से लूटी सर्विस पिस्तौल लखनऊ : राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेड कांस्टेबल से पिस्टल छीनने का मामला सामने आया है. पिस्टल छीनने वाले कोई कुख्यात अपराधी नहीं थे. इस घटना को तीन लड़कों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिनमें से एक नाबालिग है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिकगाजीपुर थाना इलाके के बंधा रोड पर सोमवार की शाम को हेड कांस्टेबल जा रहे थे. तभी स्कूटी पर सवार तीन लोगों ने हमला कर हेड कांस्टेबल का सर्विस पिस्टल छीन लिया. हेड कांस्टेबल ने इसकी सूचना तुरंत थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से तीनों आरोपियों की पहचान की.
पिस्टल बरामद किया गया : डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि सोमवार शाम लगभग 7:00 बजे थाना क्षेत्र गाजीपुर का कल्याण अपार्टमेंट के बगल में तीन स्कूटर सवारों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक मुख्य आरक्षी से उनका सर्विस पिस्टल छीना गया. इस संबंध में थाना गाजीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर मंगलवार सुबह एसटीएफ ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को आकाश मिश्रा और शशांक मिश्रा ने एक नाबालिग के साथ मिलकर अंजाम दिया था. तीनों आरोपी आरोपी मड़ियांव गांव के रहने वाले हैं. इनके पास से लूटा गया सर्विस पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े लूट और हत्या से दहला आगरा, केमिकल कारोबारी का बेरहमी से कत्ल, नौकर ने साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम - Servant Turned Murderer
यह भी पढ़ें : पूर्व सैनिक का ATM कार्ड लूटकर भागे बदमाश, खाते से निकाले 2 लाख 25 हजार, देखें VIDEO - Atm Card Loot