छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्थलगांव में नशेड़ी युवक बाइक से गिरा, बैग में मिला देसी कट्टा और कारतूस - नशे में धुत बाइक सवार

Pistol And Cartridges Found In Bag पत्थलगांव में बाइक सवार युवक के बैग से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुए हैं. युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था. युवक के गिरने के बाद बैग से नशीली टेबलेट और देसी कट्टा बरामद हुआ है.फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है.Drug Addict Injured In Accident

Pistol And Cartridges Found In Bag
पत्थलगांव में नशेड़ी युवक बाइक से गिरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 5, 2024, 7:45 PM IST

बैग में मिला देसी कट्टा और कारतूस

जशपुर :पत्थलगांव से बहमा मार्ग पर नशे में धुत बाइक सवार गिरकर घायल हो गया था.जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के बैग की तलाशी ली तो आंखें फटी रह गई.युवक के बाद में देसी कट्टा और जिंदा कारतूस थे.इसके बाद पुलिस ने हथियार को जब्त कर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

बैग में मिला देसी कट्टा और कारतूस


निर्माणाधीन रास्ते में जा रहा युवक :पत्थलगांव के बिरिमडेगा और बहमा के बीच बन रहे निर्माणाधीन पुल को युवक नशे की हालत में पार कर रहा था.इसी दौरान बाइक सवार युवक लड़खड़ाते हुए नीचे गिरा.बाइक गिरते ही युवक का बैग भी नीचे गिरा.इसमें से देसी कट्टा और कारतूस भी सड़क पर बिखर गया. पुलिस ने जब बैग चेक किया तो उसमें नशे की गोलियां भी मिली हैं.पुलिस ने युवक को इसके बाद अस्पताल पहुंचाया.

''एक्सीडेंट में घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक को इलाज के लिए सिविल लाइन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.नशे में धुत होने के कारण बाइक समेत युवक गिरा है. युवक के बैग से नशे की टेबलेट, एक देसी कट्टा और कारतूस मिला है. जिन्हें जब्त करके जांच शुरु की गई है.'' भानूप्रताप चंद्राकर, ट्रेनी एसडीओपी

होश में आने के बाद होगा खुलासा :युवक कौन है और उसके बैग में हथियार क्यों थे.इन सवालों के जवाब पुलिस को तभी मिलेंगे जब उसे होश आएगा.लेकिन जिस तरह से बैग में देसी कट्टा और कारतूस था,उसे देखने के बाद यही लग रहा है कि युवक किसी बड़ी वारदात के फिराक में था.नशे में होने के कारण उसे होश नहीं रहा और बाइक का एक्सीडेंट हो गया.

जीपीएम पुलिस ने शातिर चोर गैंग को किया गिरफ्तार, हथियार और लाखों का चोरी का माल बरामद
राजनांदगांव पुलिस ने किया शातिर चोर गैंग का खुलासा, जानिए कैसे करते थे सेंधमारी
रायगढ़ का शातिर चोर, शुभ दिन देखकर बनाई चोरी की बड़ी प्लानिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details