उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में जंगल के अंदर मिला युवक का शव, फोन बंद होने से मामला लग रहा संदिग्ध - tiger attack in pilibhit

पीलीभीत की कलीनगर तहसील क्षेत्र के भैरो कला गांव के लापता युवक का शव बुधवार को जंगल में मिला. शव को किसी जानवर ने क्षत विक्षत कर दिया है, लेकिन युवक का फोन बंद से होने से मामला संदिग्ध लग रहा है. Murder in Pilibhit

लापता युवक का शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस और ग्रामीण.
लापता युवक का शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस और ग्रामीण. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 5:48 PM IST

जानकारी देते पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

पीलीभीत :पीलीभीत की तहसील कलीनगर क्षेत्र के भैरोकला गांव के लापता युवक का शव बुधवार को जंगल के अंदर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. प्राथमिक जांच में किसी वन्य जीव ने युवक के शव को क्षत विक्षत कर दिया है. इसके अलावा युवक को फोन स्विच ऑफ होने की बात सामने आई है. ऐसे में पुलिस अपनी तफ्तीश पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शुरू करने की बात कह रही है.

लापता युवक का शव मिलने के बाद एकत्र भीड़. (Photo Credit: ETV Bharat)


पुलिस के मुताबिक कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैरो कला गांव का रहने वाला भगवान दास (25) पुत्र बालक राम मंगलवार सुबह से घर से लापता हो गया था. परिजन युवक को लगातार तलाशने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसके अलावा युवक का फोन भी बंद आ रहा था. ऐसे में परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान थे. इसी दौरान बुधवार सुबह युवक का शव जंगल में पड़े होने के सूचना मिली.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि युवक के शव को किसी वन्य जीव ने बुरी तरह खाया है. डेड बॉडी की हालत देखकर लगता है कि बाघ के हमले का मामला है. परिजन व स्थानीय लोग बाघ हमले में युवक की मौत की आशंका जाता रहे हैं. हालांकि युवक का फोन बंद होने की गुत्थी अभी नहीं सुलझ पाई है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ओर से पुलिस की भी मदद मांगी गई है.

यह भी पढ़ें : जंगल में मजदूरी करने गए युवक पर बाघ ने किया हमला, एक दिन बाद गन्ने के खेत में मिला शव

यह भी पढ़ें : खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, मौत; दो महीने में होनी है बेटी की शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details