पीलीभीत : उत्तराखंड से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक पर ट्रैकिंग कर रहे रेलवे के 2 कर्मचारियों की मौत हो गई. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कर्मचारियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा रेलवे में तैनात ट्रैक मैन अमरजीत सिंह राणा अपने साथी शिवा के साथ मंगलवार सुबह उत्तराखंड की ओर पटरियों पर ट्रैकिंग करने गए थे. इस दौरान अचानक टनकपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन ट्रैक पर आ गई और दोनों कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए. दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोको पायलट ने हादसे की सूचना रेलवे प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. आशंका जताई जा रही है कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ. फिलहाल रेलवे अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.