लखनऊ:चाइनीज लहसुन की भारत में एक बार फिर से अवैध रूप से एंट्री होने का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिकाकर्ता आधा किलो लहसुन खरीद कर पेश किया और कहा कि जब 2014 चाइनीज लहसुन भारत में प्रतिबंधित है तो यह कैसे बाजार में बिक रहा है. कोर्ट के बुलावे पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी जज के सामने पेश हुए और चाइनीज लहसुन को सीज किया. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को अधिवक्ता मोती लाल यादव की एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सेहत के लिए हानिकारक प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन के बाजार में धड़ल्ले से बिक्री पर नाराजगी जताई.
हाईकोर्ट में पेश हुआ चाइनीज लहसुन, जज ने सरकार-प्रशासन से पूछा, जब बैन है तो कैसे बिक रहा? - Chinese Garlic - CHINESE GARLIC
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ में एक अधिवक्ता ने बाजार में बिक रहे चाइनीज लहसुन को लेकर जनहित याचिका दाखिल की है. इसके साथ ही आधा किलो चाइनीज लहसुन खरीद कर कोर्ट में पेश भी किया. इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को तलब किया है.
हाईकोर्ट में अधिवक्ता ने पेश किया चाइनीज लहसुन. (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 27, 2024, 5:46 PM IST
हाईकोर्ट ने खाद्य सुरक्षा और ड्रग प्रशासन विभाग के अफसरों को तलब किया है. कोर्ट ने पूछा है कि चाइनीज लहसुन बाजारों में कैसे खुलेआम बेचा जा रहा है? जबकि उस पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. कोर्ट ने इस दौरान केंद्र सरकार के वकील से पूछा कि देश में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन को रोकने के लिए क्या तंत्र है?