प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट में महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ में लापता लोगों का विवरण एकत्र करने के लिए न्यायिक निगरानी समिति गठित करने की मांग में जनहित याचिका दाखिल की गई है. यह याचिका सुरेश चंद्र पांडेय ने दाखिल की है.
याचिका में भगदड़ में कई लोगों की मौत और घायल होने के मामले में न्यायिक निगरानी समिति गठित करने की मांग की गई है. साथ ही समिति के बारे में प्रमुख और क्षेत्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का निर्देश दिया जाए ताकि लोग समिति को जानकारी दे सकें. इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी कुंभ मेला और मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज को शवगृह में घायलों के प्रवेश व लाशों के निपटान का रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाए.