बहरोड.जिले के नीमराना में प्रशासन ने मिलावट के खिलाफ अभियान चलाकर पिकअप गाड़ी को जब्त कर दूध नष्ट कराया. कार्रवाई के बाद अवैध दूध और पनीर बनाने वालों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार यादव के नेतृत्व में नीमराना में मिलावट खोरों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई.
यादव ने बताया कि बीजेपी नेता मोहित यादव ने सूचना दी थी कि नीमराना में नकली दूध पिकअप में भरकर नीमराना डेयरी में सप्लाई के लिए लाई जा रही है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर खाद्य सुरक्षा दल ने दूध से भरी पिकअप को नीमराना पर रुकवाया और मोबाइल टेस्टिंग वेन से दूध की जांच कराई गई. इसमें करीब 9 केनों में मिलावट पाई गई.