छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में युवक को घूरकर देखना पड़ा भारी, तीन युवकों ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट - Pickup driver murdered in Dhamtari - PICKUP DRIVER MURDERED IN DHAMTARI

धमतरी में पिकअप चालक को तीन युवकों को घूरकर देखना महंगा पड़ गया. तीनों युवकों ने पिकअप चालक की चाकू से वार कर हत्या कर दी. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Pickup driver murdered in Dhamtari
युवक को घूरकर देखना पड़ा महंगा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 31, 2024, 8:46 PM IST

धमतरी में पिकअप चालक की हत्या (ETV BHARAT)

धमतरी: जिले के केरेगांव पुलिस ने थाने के कुछ दूर में हुए पिकअप चालक की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हत्या की वजह सिर्फ घूरकर देखना था. आरोपियों को घूरकर देखना पिकअप चालक को महंगा पड़ गया और उसकी हत्या कर दी गई. पकड़े गए सभी आरोपी धमतरी के रहने वाले हैं. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी के कोरेगांव थाना क्षेत्र की है. 29 मई को पिकअप चालक पंकज ध्रुव बिरगुड़ी गांव से कलिंदर भरकर राजनांदगांव मंडी जा रहा था. इस दौरान चाय दुकान के पास तीन लड़के मोटर साइकिल से आये और ड्राइवर को चाकू मारकर नगरी की तरफ भाग गये. घटनास्थल में मौजूद चाय दुकानदार ने देखा कि पंकज ध्रुव खून से लथपथ पिकअप के पास पड़ा था. इसके बाद चाय दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई .

तीन लड़कों ने धारदार हथियार से किया वार:शिकायतकर्ता चाय दुकानदार की मानें तो पिकअप चालक गाड़ी खड़ी करके चाय पीने आया था. चाय न होने के कारण वो अंडा खरीदकर खा रहा था. इस दौरान तीन लड़के मोटरसाइकिल से आए और ड्रायवर से पूछा कि कहां के रहने वाले हो. इसके बाद तीनों ने चालक के पास जाकर किसी धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और नगरी के तरफ भाग गए.

पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चन्द्रेश देवदास, हरीश साहू और रोशन यादव शामिल हैं. ये तीनों नयापारा गोकुलपुर धमतरी के रहने वाले हैं. -भावेश साव, उप पुलिस अधीक्षक

तीन आरोपी गिरफ्तार: इधर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मामले में कोरेगांव पुलिस और साइबर टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि पंकज ने तीनों को घूरकर देखा था, इस कारण आवेश में आकर तीनों ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

रायगढ़ में गुम हुई गाय बनीं शख्स की हत्या का कारण, आरोपियों को आजीवन कारावास - Raigarh District Court
धमतरी के कलयुगी बेटों की करतूत, अपने-अपने पिता की करवाई हत्या, लेकिन एक गलती पड़ी भारी - Father Murderer Arrested
रायपुर पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, मृतक पत्नी और साली के कैरेक्टर पर करता था शक - Mystery Of Blind Murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details