उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में पिकलबॉल खेल की हुई शुरुआत, खिलाड़ियों के लिए कोर्ट तैयार - PICKLEBALL GAME STARTED IN KANPUR

द स्पोर्ट्स हब पिकल बॉल के लिए एक केंद्र के रूप में विकसित होगा, जहां खिलाड़ियों को सर्वाेत्तम प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

कानपुर में  पिकल बॉल की हुई शुरुआत
कानपुर में पिकल बॉल की हुई शुरुआत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 3:40 PM IST

कानपुर: ‘पिकल बॉल’ खेल को लेकर कानपुर में शनिवार का दिन बेहद अहम साबित हुआ. यहां द स्पोर्ट्स हब में पिकल बॉल खेलने के लिए देश और दुनिया के खिलाड़ी आएंगे. ‘द स्पोर्ट्स हब’ में भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने इस खेल की औपचारिक शुरुआत कर दी है. इस ऐतिहासिक मौके पर ऑल इंडिया पिकल बॉल एसोसिएशन के संस्थापक सुनील वालावालकर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभ्रांशु चरन सारंगी विशेष रूप से मौजूद रहे.


इस आयोजन में शहर के खेल प्रेमी और युवा खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने पिकल बॉल को लेकर उत्साह दिखाया. अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा कि कानपुर में पिकल बॉल की यह शुरुआत युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है. यह खेल न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मकता की भावना भी विकसित करता है. आने वाले वर्षों में कानपुर के खिलाड़ी इस खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे. जल्द ही कानपुर में पिकल बॉल टूर्नामेंट भी शुरू हो जायेंगे. इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने स्थानीय खिलाड़ियों के साथ एक मैत्री मैच भी खेला गया.

कार्यक्रम में सुनील वालावालकर ने पिकल बॉल के नियमों, तकनीकों और इसकी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह खेल हर उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है और इसमें अपार संभावनाएं हैं.

निदेशक प्रणव अग्रवाल ने कहा कि द स्पोर्ट्स हब पिकल बॉल के लिए एक केंद्र के रूप में विकसित होगा, जहां खिलाड़ियों को सर्वाेत्तम प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, कार्यक्रम में ‘द स्पोर्ट्स हब’ के एमडी पीयूष अग्रवाल, डायरेक्टर प्रणीत अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल और स्पोर्ट्स डायरेक्टर आर.पी. सिंह भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :कानपुर में स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप; धामपुर के राघव वशिष्ठ व नोएडा के आर्यन प्रताप सेमीफाइनल में पहुंचे

यह भी पढ़ें :कानपुर में स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप; पहले दिन प्रयागराज के खिलाड़ियों का रहा दबदबा


ABOUT THE AUTHOR

...view details