कानपुर: ‘पिकल बॉल’ खेल को लेकर कानपुर में शनिवार का दिन बेहद अहम साबित हुआ. यहां द स्पोर्ट्स हब में पिकल बॉल खेलने के लिए देश और दुनिया के खिलाड़ी आएंगे. ‘द स्पोर्ट्स हब’ में भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने इस खेल की औपचारिक शुरुआत कर दी है. इस ऐतिहासिक मौके पर ऑल इंडिया पिकल बॉल एसोसिएशन के संस्थापक सुनील वालावालकर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभ्रांशु चरन सारंगी विशेष रूप से मौजूद रहे.
इस आयोजन में शहर के खेल प्रेमी और युवा खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने पिकल बॉल को लेकर उत्साह दिखाया. अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा कि कानपुर में पिकल बॉल की यह शुरुआत युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है. यह खेल न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मकता की भावना भी विकसित करता है. आने वाले वर्षों में कानपुर के खिलाड़ी इस खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे. जल्द ही कानपुर में पिकल बॉल टूर्नामेंट भी शुरू हो जायेंगे. इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने स्थानीय खिलाड़ियों के साथ एक मैत्री मैच भी खेला गया.
कार्यक्रम में सुनील वालावालकर ने पिकल बॉल के नियमों, तकनीकों और इसकी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह खेल हर उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है और इसमें अपार संभावनाएं हैं.