रायगढ़: छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों के हमले में लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. हाथी और भालू के हमले में लोगों की मौत होती रहती है. बुधवार को रायगढ़ के धरमजयगढ़ में एक महिला की मौत भालू के हमले में हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब एक वह बुजुर्ग महिला महुआ बीनने के लिए जंगल गई हुई थी.
छाल वन रेंज की घटना: यह पूरी घटना छाल वन रेंज की है. सुबह 8 बजे के बाद महिला इंदरमती अघरिया जंगल में महुआ का फूल इकट्ठा करने गई थी. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. महिला धरमजयगढ़ वन विभाग में तैनात वन बीट गार्ड श्याम अघरिया की मां थी.
"महिला महुआ फूल चुनने जंगल में गई थी तभी वहां पर झाड़ियों के भालू अचानक आ गया. भालू ने महिला के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें महिला को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर मौत हो गई.": अभिषेक जोगावत, धरमजयगढ़ संभागीय वन अधिकारी