कानपुर: कुछ दिनों पहले जब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों को अपनी नौकरी बचाने के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी की दो साल पहले सीज गाड़ियों को दोबारा सीज करना पड़ा था, तो तमाम अफसर कुछ बोल पाने की स्थिति में ही नहीं थे. हालांकि पूरे मामले पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने अपने सख्त लहजे में कहा था, कि अब सपा विधायक की सीज संपत्तियों का पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. साथ ही इसकी पूरी जानकारी शासन को भी फोटो व वीडियो साथ मुहैया कराई जाएगी। जिससे विभाग को दोबारा किरकिरी जैसे हालातों का सामना न करना पड़े,
उसी क्रम में कवायद करते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों व कर्मियों ने सोमवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी की चकेरी, जाजमऊ व अन्य क्षेत्रों में सभी सीज संपत्तियों का भौतिक सत्यापन कराया. गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत सीज सपा विधायक व उनके सभी सहयोगियों की संपत्तियों के विषय में खुद मौके पर जाकर थाना प्रभारियों व अन्य कर्मियों ने सारी जानकारी ली.
इस मामले पर जब डीसीपी पूर्वी एसके सिंह से बात की गई, तो उनका कहना था कि हम नहीं चाहते कि अब पुलिस से सवाल हो कि एेसी लापरवाही क्यों हुई। डीसीपी पूर्वी ने कहा, कि गाड़ियों के सीज मामले में एसीपी कैंट व उनकी टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को सौंपेंगी। इसके बाद सभी दोषियों के खिलाफ भी हम कार्रवाई करेंगे.