हरियाणा कांस्टेबल पद के उम्मीदवारों का अभी नहीं होगा फिजिकल टेस्ट, दोबारा जारी होगा शेड्यूल, एडमिट कार्ड वापस लिए गये - Haryana Constable Recruitment - HARYANA CONSTABLE RECRUITMENT
Haryana Constable Recruitment: हरियाणा में कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट अभी नहीं होगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इसके लिए दोबारा शेड्यूल जारी करेगा. पहले जारी किए गये एडमिट कार्ड वापस ले लिए गये हैं.
चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस विभाग में विज्ञापन संख्या 6/2024, श्रेणी संख्या-01 के तहत ईएसएम सेल्फ श्रेणी में पुरूष कांस्टेबल (जीडी) पद के उम्मीदवारों का फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) फिलहाल नहीं होगा. आयोग द्वारा सभी उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि शारीरिक माप परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) शेड्यूल अलग से प्रकाशित किया जाएगा.
पीएमटी के लिए न पहुंचे उम्मीदवार
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वह 30 जुलाई 2024 की सार्वजनिक सूचना के अनुसार प्रकाशित शेड्यूल के तहत शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए ना पहुंचे. क्योंकि 30 जुलाई 2024 की सार्वजनिक सूचना के अनुसार जारी किए गए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वापस ले लिए गए हैं. अब संशोधित एडमिट कार्ड अलग से प्रकाशित किए जाएंगे.
पंजीकरण संख्या वेबसाइट पर अपलोड
आयोग द्वारा उम्मीदवारों की पंजीकरण संख्या आरोही क्रम में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है. इससे पहले आयोग द्वारा योग्य उम्मीदवारों के फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. पीएमटी पास करने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) 1 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 तक रोजाना उनकी रजिस्ट्रेशन संख्या के अनुसार होना तय किया गया था. आयोग द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने के लिए लिंक भी जारी किया गया था. लेकिन अब इन सभी एडमिट कार्ड को वापस ले लिया गया है.