बलरामपुर :बलरामपुर जिले के सरकारी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.जिसकी जांच चल रही है.
कन्या छात्रावास में उठ रहे कई सवाल : छात्रावास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार छात्रा के स्कूल में पढ़ने वाले दो सहयोगी छात्रों पर दुष्कर्म का आरोप है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.
छात्रा की मेडिकल जांच कराने के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विवेचना जारी है इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई करेंगे-विश्व दीपक त्रिपाठी, एडिशनल एसपी