छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फूलो देवी नेताम का दावा, बीजेपी के ही लोग सरोज पांडे के पीछे पड़े हुए हैं - Phulo Devi Netam in Korba

फूलो देवी नेताम शुक्रवार को कोरबा पहुंची. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरोज पांडे के पीछे बीजेपी के ही लोग पड़े हुए हैं. इसलिए उन्हें दुर्ग से कोरबा भेजा गया.

Phulo Devi Netam
फूलो देवी नेताम (ETV Bharat chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 3, 2024, 6:54 PM IST

फूलो देवी नेताम का सरोज पांडे पर अटैक (ETV Bharat chhattisgarh)

कोरबा:कांग्रेस से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम शुक्रवार को कोरबा दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे पर जमकर हमला बोला. साथ ही सरोज पांडे पर राज्यसभा में निष्क्रियता का आरोप लगाया. इतना ही नहीं फूलो देवी नेताम ने दावा किया कि बीजेपी के ही लोग सरोज पांडे के पीछे पड़े हुए हैं.

"मोदी के डर से सांसद सदन में रहते हैं खामोश": मीडिया से बातचीत के दौरान फूलो देवी नेताम ने कहा कि, "पार्टी के नेता ही सरोज के पीछे पड़े हैं. उन्हें दुर्ग से लड़ाने के बजाए कोरबा भेज दिया गया है. यहां दुर्ग के लोग आकर काम कर रहे हैं. स्थानीय कार्यकर्ताओं पर उन्हें भरोसा नहीं है. राज्य सभा सांसद होने के नाते सरोज पांडे ने सदन में भी कभी कोरबा का मुद्दा नहीं उठाया. मैंने जो देखा है कि भाजपा के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते थे, इसलिए वह ज्यादातर समय हाथ पैर बांध कर बैठे रहते थे. खामोश रहते थे जबकि हमें जब भी मौका मिलता था, तो विपक्ष में होने के नाते हम प्रदेश के मुद्दों को सदन में उठाते रहे हैं."

"भाजपा ने 10 साल के कार्यकाल में कालाधन वापस लाने, खातों में 15-15 लाख रूपये जमा करने और 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया. पूछने पर कहते हैं यह तो चुनावी जुमला था. मोदी सरकार अपने उद्योगपति साथियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर सकते हैं, तो क्या गरीबों के लिए कुछ नहीं किया जा सकता? कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का हमेशा सम्मान हुआ है. पहली महिला राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस ने ही बनाए थे. मैं खुद आदिवासी वर्ग से हूं. कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए काम किया है. इस बार भी आदिवासी कांग्रेस के साथ खड़े हैं. कांग्रेस के पास महंगाई कम करने का फॉर्मूला है": फूलो देवी नेताम, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

न्याय पत्र का किया जिक्र:राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा कि, "कांग्रेस ने घोषणा पत्र यानी कि न्याय पत्र जारी किया है. इसके आने के बाद से ही भाजपाई बौखला गई है. युवा न्याय में हर शिक्षित युवा को 1 लाख की अप्रेंटिस का अधिकार, पक्की नौकरी, 30 लाख सरकारी नौकरी, पेपर लीक से मुक्ति और युवा रोशनी शामिल है. नारी न्याय में महालक्ष्मी योजना अंतर्गत हर गरीब परिवार की महिला को साल में एक लाख रुपये, केन्द्र सरकार की नई नौकरियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण दी जाएगी. 10 साल के मोदी राज्य में महंगाई बढ़ी है. डीजल, पेट्रोल से लेकर हर जरूरत के सामान में जीएसटी लगा हुआ है. भाजपा जातिवाद को सामने रखकर चुनाव लड़ रही है. इनके नेता आपस में लड़ाने की बात कह रहे हैं."

बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत हैं. वहीं, बीजेपी ने सरोज पांडे को चुनावी मैदान में उतारा है. फूलो देवी नेताम ने कोरबा में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दावा किया कि बीजेपी के लोग ही सरोज पांडे के पीछे पड़े हैं.

दुर्ग में साहू समाज ने नकारा इसलिए कोरबा आकर लड़ रही चुनाव: दीपक बैज - Korba LOK SABHA ELECTION 2024
अगले 5 साल में कोरबा में ITI, माइनिंग कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय का दावा - SANKALP PATRA OF BJP
कोरबा का सियासी रण, सीएम साय ले रहे समाज प्रमुखों की अंदरुनी बैठक - Political Battle Of Korba

ABOUT THE AUTHOR

...view details