आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने एक 57 साल की महिला को 49 साल बाद उसके बिछड़े परिवार से मिला. गुम हुई बहन को देखकर भाई की भी आंखे नम हो गई. परिवार में खुशियां लौट आई. ये बच्ची साल 1975 में मुरादाबाद के मेले से गुम हो गई थी. बिछड़े भाई-बहन को मिलाने के इस आजमगढ़ पुलिस के सराहनीय कार्य की परिजन और इलाके के लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की ओर से जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अपहृत और गुमशुदा लोगों की बरामदगी की जाती है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 को रामपुर जिले के प्राइमरी स्कूल पजावा बिलासपुर की महिला शिक्षक डॉ. पूजा रानी ने अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल से संपर्क किया था. पूजा रानी ने शैलेंद्र लाल से गुहार लगाई थी कि 49 साल पहले एक महिला लापता हुई थी लेकिन उसको सिर्फ मामा और उसके गांव का नाम पता है. उसके परिजनों को खोजने के लिए पहल करें.
शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला फूलमती (57) जो 49 सास पहले साल 1975 में जब वो आठ साल की थी अपनी मां श्यामादेई के साथ मुरादाबाद मेले में गई थी. जहां एक बूढ़े व्यक्ति ने फूलमती को लालच देकर अपने साथ लेकर चला गया. जहां उसने बच्ची को कुछ दिन अपने साथ रखा. इसके बाद फिर बुजुर्ग ने रामपुर जिले के भोंट थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी लालता प्रसाद गंगवार के हाथों बेच दिया. लालता प्रसाद ने बाद में फूलमती से शादी कर ली जिसके बाद उसको एक पुत्र हुआ, जिसका नाम सोमपाल (34) है. फूलमती अपना परिवार तलाश रही है. जो आजमगढ़ में होने की बात कह रही है.