नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 18 जून को आयोजित की गई यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने के बाद, अब विश्वविद्यालयों में नेट के स्कोर के आधार पर पीएचडी में दाखिला देने का मामला लटक गया है. एनटीए ने फिर से नेट परीक्षा आयोजित करने के लिए 21 अगस्त से 4 सितंबर का समय तय किया है. इस समय अवधि में परीक्षा होने के बाद, परीक्षा परिणाम घोषित करने में भी समय लगेगा. ऐसे में कई विश्वविद्यालय यूजीसी के नए दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहे हैं तो कई विश्वविद्यालय यह कह रहे हैं कि वे नेट परीक्षा आयोजित होने और परीक्षा परिणाम आने तक पीएचडी दाखिले के लिए इंतजार करेंगे और परीक्षा होने के बाद उसके स्कोर के आधार पर ही पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेंगे.
जेएनयू में अलग परीक्षा कराने पर विचार: वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित कर पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रहा है. हालांकि विश्वविद्यालय ने कहा है कि वे यूजीसी नेट को नहीं छोड़ रहे हैं. दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तरह वे भी पीएचडी के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा कराने पर विचार कर रहे हैं. दूसरी ओर जेएनयू शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने दावा किया है कि विश्वविद्यालय पीएचडी के लिए यूजीसी नेट से बाहर निकलने पर विचार कर रहा है. जेएनयू की कुलपति प्रो. शांतिश्री डी पंडित ने एक बयान में कहा कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और प्रशासन ने केवल फैकल्टी से सुझाव आमंत्रित किए हैं.
उन्होंने कहा कि यह मान लेना जल्दबाजी होगी कि जेएनयू पीएचडी प्रवेश के लिए यूजीसी नेट स्कोर को खत्म करने जा रहा है. हमने केवल सुझाव लिए हैं, क्योंकि एनटीए को प्रवेश परीक्षा आयोजित करने में और हमारे परिणाम घोषित करने में कुछ समय लगेगा. इस वजह से पीएचडी दाखिले में देरी हो रही है. हमारे जेआरएफ छात्रों की फेलोशिप भी इसी वजह से अटकी हुई है. फिर भी, पुरानी प्रवेश प्रणाली को लागू करने के लिए कुछ तार्किक मुद्दों पर ध्यान देना होगा और यह एक समय लेने वाली प्रक्रिया है. अभी तक हमने कोई निर्णय नहीं लिया है. भविष्य में अगर हम ऐसा करते हैं तो इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा. जेएनयूटीए ने एक बयान में कहा कि तीन जुलाई को कुलपति और स्कूलों के डीन की बैठक में पीएचडी प्रवेश के लिए पुराने जेएनयू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) को बहाल करने की संभावना को खोलने के लिए निर्णय लिए गए.
डीयू और इग्नू करेंगे यूजीसी नेट का इंतजार:वहीं, डीयू के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि यूजीसी की ओर से अभी तक पीएचडी दाखिले के लिए नेट परीक्षा के अलावा कोई और दिशा-निर्देश नहीं आया है. ऐसे में हम यूजीसी के निर्देश का इंतजार करेंगे. यूजीसी खुद प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जैसा कोई दिशा निर्देश नहीं देता है तो हम अगस्त से सितंबर के बीच होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का इंतजार करेंगे और परीक्षा का परिणाम आने के बाद नेट स्कोर के आधार पर ही पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी डीयू में पीजी की दाखिला प्रक्रिया चल रही है, इसलिए पहले से ही व्यस्तता है.
परीक्षा के बाद होगा दाखिला:वहीं इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन का विश्वविद्यालय है, जिसके पास पूरी तरह से यूजीसी के निर्देश अनुसार ही चलने की बाध्यता होती है. इसलिए पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया एनटीए द्वारा यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित करने के बाद ही शुरू करेंगे. अभी खुद से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराने का कोई विचार नहीं है.