लखनऊः जब कभी आप पेट्रोल पंप जाते हैं तो मीटर पर आपको 00.00 दिखाकर पेट्रोल दिया जाता है. आप भी गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर इस विश्वास के साथ निकल आते हैं कि आपके साथ कोई खेल नहीं हुआ है. आपको बता दें एक खास ट्रिक के जरिए आपको आपकी आंखों के सामने ही धोखाधड़ी (Petrol Pump Fraud) की जा सकती है. इसे जंप ट्रिक (Jump Trick) कहा जाता है. चलिए आगे जानते हैं इस बारे में.
ऐसे होती घटतौलीः जंप ट्रिक में पहले आपको पेट्रोल मीटर में 00.00 दिखाया जाता है. इसके बाद गाड़ी में पेट्रोल भरना शुरू किया जाता है. कुछ ही देर में आपको संतुष्ट कर दिया जाता है. आपको बता दें कि इस ट्रिक को पकड़ने का सबसे कारगर तरीका है कि आप पेट्रोल मीटर पर पैनी निगाह रखें. यदि पेट्रोल मीटर शुरुआती 1,2,3 तक कोई नंबर नहीं दिखाता है मशीन सीधे 5,7,8,9 आदि नंबरों पर पहुंच जाती है तो समझ जाइए ये ट्रिक आपके साथ भी लग गई है. इस ट्रिक से आपके पेट्रोल में घटतौली की जाती है. आप पेट्रोल की जांच की मांग कर सकते हैं.
फ्यूल घटतौली की 8 खास ट्रिक
- बातों में न फंसें:ये पेट्रोल घटतौली की सबसे खास ट्रिक है. इसमें पेट्रोल भरने वाला आपको इधर-उधर की बातों में फंसा देता है ताकि आपकी नजर मीटर पर न जा सके. इसके बाद वह मीटर को आगे बढ़ा देता है. मान लीजिए आपने 100 रुपए का पेट्रोल भरवाने के लिए कहा है तो यदि उसने आप से पहले किसी शख्श का 50 रुपए का पेट्रोल डाला है तो वह उसके ऊपर मीटर चला देगा. इससे आपको 50 रुपए का चूना लग सकता है.
- कार में बैठे-बैठे पेट्रोल न भरवाएं, मीटर पर रखें पैनी नजर:अक्सर जो लोग कार-कार में बैठे-बैठे पेट्रोल भरवाते हैं वह घटतौली करने वालों के सॉफ्ट टारगेट होते हैं. ऐसे कार सवारों को बेहद आसानी से संतुष्ट कर दिया जाता है.
- मशीन रुक-रुक कर चले तो...:यदि पेट्रोल भरने वाला बार-बार मशीन रोक रहा है तो समझ जाइए कि आपको चूना लग रहा है. आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. मशीन कई बार रोकने से भी पेट्रोल की घटतौली की जा सकती है.
- राउंड फिगर से भी सावधान: यदि आप 50, 100, 200, 300, 400, 500 आदि राउंड फिगर में पेट्रोल भरवा रहे हैं तो भी आप घटतौली के शिकार हो सकते हैं. अक्सर राउंड फिगर पर पेट्रोल घटतौली की सेटिंग मशीन में कर दी जाती है. इससे ग्राहकों को आसानी से चूना लगाया जा सकता है. यह नंबर मशीन में सेट कर घटतौली की जाती है. इससे बचाव का अच्छा तरीका है कि आप राउंड फिगर में पेट्रोल न भरवाएं. मसलन जैसे आपको 50 का पेट्रोल भरवाना है तो आप 60, 65 या 70 रुपए आदि का पेट्रोल डलवाए. इससे आप इस ट्रिक का शिकार नहीं बन पाएंगे.
- पुरानी मशीन दिखे तो चौकन्ना हो जाएं : यदि पेट्रोल मशीन में डिजिटल मीटर नहीं लगा है और वह बेहद पुरानी है तो सावधान हो जाएं. कई बार पुरानी मशीनों से भी घटतौली के मामले सामने आए हैं.
- मीटर में कीमत फीड होते जरूर देखें: अक्सर आपको बातों में फंसाकर स्टार्ट रीडिंग 0 या फिर कीमत में खेल कर आपको कम पेट्रोल दिया जाता है. ऐसे में पेट्रोल भरवाते समय़ मीटर पर नजर रखें और पेट्रोल पंप कर्मी की बातों में न फंसें. हमेशा अलर्ट रहें.
- मशीन तेज चल रही तो सावधान: यदि पेट्रोल मशीन काफी तेज चल रही है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. अक्सर मशीन को तेजी से चलाकर पेट्रोल भी घटतौली की जा सकती है.
- पाइप के नोजल पर नजर बनाए रखें: अक्सर पेट्रोल भरवाने के दौरान नोजल जल्दी हटा दिया जाता है, इससे भी घटतौली की संभावना रहती है. आप कहिए मीटर रुकने के बाद ही नोजल हटाएं, इससे पहले न हटाएं.
इन खास बातों का भी रखें ध्यान
- यदि आप गाड़ी में 5 लीटर पेट्रोल भरवा रहे हैं तो आप पंप पर मौजूद 5 लीटर के मापने से पेट्रोल डलवाएं. इससे आप घटतौली का शिकार नहीं होंगे. पेट्रोल डलवाने से पहले मपने की जांच अच्छी से कर लें कि कहीं नीचे से पिचका तो नहीं है.
- कई बार नकली पेट्रोल भी सप्लाई करने का मामले सामने आते हैं. ऐसे में अपने पास लिटमस पेपर रखें. पेट्रोल की बूंद डालते ही इस पर भाप बन जाती है और निशान नहीं बचता है. यदि कागज पर निशान बन रहा है तो समझ जाइए पेट्रोल नकली है.
- खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने पर नुकसान होता है. टैंक जितना खाली होगा उतनी हवा मौजूद रहेगी. ऐसे में आपको पेट्रोल की मात्रा कम मिलेगी. कोशिश करके पेट्रोल गाड़ी के रिजर्व में आते ही भरवाएं.
- हमेशा पेट्रोल घटतौली को ही दोष न दें, बीच-बीच में अपनी गाड़ी का माइलेज भी चेक करवाते रहें. कई बार लोगों की गाड़ी का माइलेज कम होने की वजह से भी गाड़ी अपेक्षित दूरी तय नहीं करती है, हम समझते हैं कि घटतौली हुई है. घटतौली से अलर्ट रहने के साथ वाहन की सेहत भी अच्छी रखें.
यूपी के कुछ पुराने मामले
- बीती मई में मथुरा के एक पेट्रोल पंप में 5 लीटर पेट्रोल में 40 मिमी. की घटतौली बांट-माप विभाग ने पकड़ी थी.
- बीती जुलाई में बुलंदशहर के नरसेना में एक लीटर पेट्रोल में तीन किमी. बाइक चलने पर ग्रामीण ने हंगामा काटा था.
- बीते साल प्रयागराज में 150 रुपए का पेट्रोल भरवाने पर आधा लीटर पेट्रोल ही मिलने का मामला सामने आया था.
- बीते साल नवंबर में लखनऊ में घटतौली को लेकर एसटीएफ ने छापा मारा था.
- इस महीने लखनऊ में भारी तादाद में मिलावटी पेट्रोल की खेप पुलिस ने बरामद की थी.
य़े भी पढ़ेंः यूपी में मिलावटी पेट्रोल-डीजल से दौड़ रहीं गाड़ियां, रहें सचेत, 2 मिनट में ऐसे पता लगाएं तेल असली है या नकली
ये भी पढ़ेंः पेट्रोल की जगह दे रहा था पानी मिला तेल, बवाल मचने पर मजिस्ट्रेट ने पेट्रोल पंप के खिलाफ सुनाया ये फैसला
IIT कानपुर तैयार कर चुका खास डिवाइसः कुछ साल पहले आईआईटी कानपुर ने पेट्रोल की घटतौली को लेकर खास डिवाइस तैयार की थी. इसे 'फ्यूल क्वॉन्टिफायर' नाम दिया गया था. पीएचडी के स्कॉलर माधवराव लोंधे का कहना था कि यह देखने में कोन जैसी है. इसे कार, बाइक या अन्य किसी वाहन के फ्यूल टैंक में इस तरह लगाया जाएगा कि पेट्रोल या डीजल पम्प मशीन का नोजल डिवाइस के अंदर से होते हुए टंकी में जाएगा. डिवाइस को ब्लू-टूथ या फिर वाई फाई द्वारा मोबाइल फोन में डाउनलोड एक खास एप्लीकेशन से जोड़ सकते हैं. उनका दावा था कि पेट्रोल-डीजल भरवाते ही इसकी एकदम सही रीडिंग मोबाइल पर आ जाएगी. किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं हो सकेगी.