उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 1 hours ago

ETV Bharat / state

पेट्रोल मशीन में 0 दिखा इस ट्रिक से देते कम फ्यूल, ये है पकड़ने का तरीका, इन 8 खास चूना लगाओ ट्रिक से ऐसे बचिए - petrol pump fraud

पेट्रोल पंपों में घटतौली के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. आज हम आपको घटतौली की एक ऐसी ट्रिक बताने जा रही है जो आपकी आंखों के सामने ही होती है और आप जान नहीं पाते हैं. आप समझते हैं कि सही पेट्रोल मिला है. चलिए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में.

petrol pump frauds india what is jump trick how to complaint companies online helpline numbers
पेट्रोल मशीनों की घटतौली से रहें सतर्क. (photo credit: etv bharat)

लखनऊः जब कभी आप पेट्रोल पंप जाते हैं तो मीटर पर आपको 00.00 दिखाकर पेट्रोल दिया जाता है. आप भी गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर इस विश्वास के साथ निकल आते हैं कि आपके साथ कोई खेल नहीं हुआ है. आपको बता दें एक खास ट्रिक के जरिए आपको आपकी आंखों के सामने ही चूना लगाया जा रहा है. इसे जंप ट्रिक कहा जाता है. चलिए आगे जानते हैं इस बारे में.

कैसे लगते हैं चूनाः जंप ट्रिक में पहले आपको पेट्रोल मीटर में 00.00 दिखाया जाता है. इसके बाद गाड़ी में पेट्रोल भरना शुरू किया जाता है. कुछ ही देर में आपको संतुष्ट कर दिया जाता है. आपको बता दें कि इस ट्रिक को पकड़ने का सबसे कारगर तरीका है कि आप पेट्रोल मीटर पर पैनी निगाह रखें. यदि पेट्रोल मीटर शुरुआती 1,2,3 तक कोई नंबर नहीं दिखाता है मशीन सीधे 5,7,8,9 आदि नंबरों पर पहुंच जाती है तो समझ जाइए ये ट्रिक आपके साथ भी लग गई है. इस ट्रिक से आपके पेट्रोल में घटतौली हुई है. आप इसकी जांच की मांग कर सकते हैं.

सतर्कता ही बचाव हैं. (photo credit: etv bharat gfx)


पेट्रोल घटतौली की 8 खास ट्रिक

  1. बातों में फंसाओ, चूना लगाओःये पेट्रोल घटतौली की सबसे खास ट्रिक है. इसमें पेट्रोल भरने वाला आपको इधर-उधर की बातों में फंसा देता है ताकि आपकी नजर मीटर पर न जा सके. इसके बाद वह मीटर को आगे बढ़ा देता है. मान लीजिए आपने 100 रुपए का पेट्रोल भरवाने के लिए कहा है तो यदि उसने आप से पहले किसी शख्श का 50 रुपए का पेट्रोल डाला है तो वह उसके ऊपर मीटर चला देगा. इससे आपको 50 रुपए का चूना लग सकता है.

  2. कार में बैठे-बैठे पेट्रोल भराने वाले सॉफ्ट टारगेटःअक्सर जो लोग कार-कार में बैठे-बैठे पेट्रोल भरवाते हैं वह घटतौली करने वालों के सॉफ्ट टारगेट होते हैं. बेहद आसानी से उन्हें संतुष्ट कर दिया जाता है कि उनका टैंक फुल कर दिया गया है जबकि उसमें घटतौली आसानी से कर दी जाती है.
  3. मशीन रुक-रुक कर चलनाःयदि पेट्रोल भरने वाला बार-बार मशीन रोक रहा है तो समझ जाइए कि आपको चूना लग रहा है. आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. मशीन कई बार रोकने से भी पेट्रोल की घटतौली आसानी से की जा सकती है.
  4. राउंड फिगर में पेट्रोल भरवाने पर भी चूनाः यदि आप 50, 100, 200, 300, 400, 500 आदि राउंड फिगर में पेट्रोल भरवा रहे हैं तो भी आप घटतौली के शिकार हो सकते हैं. अक्सर राउंड फिगर पर पेट्रोल घटतौली की सेटिंग मशीन में कर दी जाती है. इससे ग्राहकों को आसानी से चूना लगाया जा सकता है. यह नंबर मशीन में सेट कर घटतौली की जाती है.

  5. पुरानी मशीन में भी खेलः यदि पेट्रोल मशीन में डिजिटल मीटर नहीं लगा है और वह पुरानी है तो इसके जरिए भी आसानी से चूना लगाया जा सकता है. इसका जरूर ध्यान रखें.

  6. कीमत फीड न करनाः अक्सर आपको बातों में फंसाकर स्टार्ट रीडिंग 0 या फिर कीमत में खेल कर आपको कम पेट्रोल दिया जाता है. ऐसे में पेट्रोल भरवाते समय़ मीटर पर नजर रखें और पेट्रोल पंप कर्मी की बातों में न फंसे. अलर्ट रहे.

  7. मशीन का तेज चलनाः यदि मशीन काफी तेज चल रही है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. अक्सर मशीन को तेजी से भी चलाकर पेट्रोल की घटतौली की जाती है.

  8. सूने पेट्रोल पंप से भी चूनाः अक्सर सूने पेट्रोल पंपों से भी चूना लगने की संभावना रहती है. दरअसल जब आप यहां पेट्रोल भरवाते हैं तो पहले नोजल की हवा टैंक में जाती है फिर पेट्रोल. इससे पेट्रोल कम मिलता है.



ये भी रखें ध्यान

  • यदि आप गाड़ी में 5 लीटर पेट्रोल भरवा रहे हैं तो आप पंप पर मौजूद 5 लीटर के पैमाने से पेट्रोल डलवाएं. इससे आप घटतौली का शिकार नहीं होंगे.
  • 2. कई बार नकली पेट्रोल भी सप्लाई करने का मामले सामने आते हैं. ऐसे में अपने पास फिल्टर पेपर रखें. पेट्रोल की बूंद डालते ही इस पर भाप बन जाती है और निशान नहीं बचता है. यदि निशान बन रहा है तो समझ जाइए पेट्रोल नकली है.
  • 3. खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने पर नुकसान होता है. टैंक जितना खाली होगा उतनी हवा मौजूद रहेगी. ऐसे में आपको पेट्रोल की मात्रा कम मिलेगी. कोशिश करके पेट्रोल गाड़ी के रिजर्व में आते ही भरवाएं.


यूपी में सामने आए पुराने मामले

  1. मई में मथुरा के एक पेट्रोल पंप में 5 लीटर पेट्रोल में 40 मिमी. की घटतौली बांट-माप विभाग ने पकड़ी थी.
  2. बुलंदशहर के नरसेना में एक लीटर पेट्रोल में तीन किमी. बाइक चलने पर ग्रामीण ने हंगामा काटा था.
  3. बीते साल प्रयागराज में 150 रुपए का पेट्रोल भरवाने पर आधा लीटर पेट्रोल ही मिलने का मामला सामने आया था.
  4. बीते साल नवंबर में लखनऊ में घटतौली को लेकर एसटीएफ ने छापा मारा था.



कहां कर सकते हैं अपनी शिकायतःआप धांधली की शिकायत pgportal.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप और एचपी पेट्रोल पंप की हेल्पलाइन 1800-2333-555 नंबर पर भी शिकाय़त कर सकते हैं. कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.


जिला पूर्ति अधिकारी क्या बोलेः लखनऊ के जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह का कहना है कि घटतौली करने वाले पेट्रोल पंपों पर कड़ा एक्शन लिया गया है. कोई पेट्रोल पंप घटतौली कर रहा है तो उसकी जानकारी दीजिए, कार्रवाई जरूर होगी. समय-समय पर पेट्रोल पंप पर घटतौली और क्वालिटी की जांच करने के लिए टीम लगाई जाती है.

ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज की बनारस से अयोध्या-पटना, छत्तीसगढ़ तक चलेंगी 150 AC इलेक्ट्रिक बसें, सफर होगा आसान

Last Updated : 1 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details