पटना:बिहार में बुधवार को पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. पटना समेत कई जिलों में कीमतों में उछाल देखने को मिली. पटना में मंगलवार के मुताबिक पेट्रोल 11 पैसा महंगा 105.58 रुपए लीटर मिल रहा है. डीजल 10 पैसा महंगा 92.42 रुपए लीटर मिल रहा है. इसके अलावे अन्य जिलों में कीमत में गिरावट आयी है, जिसका रेट इस प्रकार है.
बिहार में पेट्रोल की कीमत: अररिया 106.93. अरवल 105.81. औरंगाबाद 106.94. बेगूसराय 105.19, भागलपुर 105.83, भोजपुर 105.60, बक्सर 106.54, पूर्वी चंपारण 106.78, गया 105.94, जमुई 106.24, कैमूर 106.72, कटिहार 106.94, किशनगंज 106.93, लखीसराय 105.82, मुंगेर 105.46, नालन्दा 105.69, सहरसा 105.69, शेखपुरा 106.31, शिवहर 106.55, सीतामढी 106.43, सुपौल 106.42, वैशाली 105.67 रुपये प्रति लीटर.
बिहार में डीजल की कीमत: अरवल 92.63, औरंगाबाद 93.76, बेगूसराय 92.03, भागलपुर 92.63, भोजपुर 92.44, बक्सर 93.32, पूर्वी चंपारण 93.54, गया 92.75, जमुई 93.02, कैमूर 93.49, लखीसराय 92.62, मुंगेर 92.29, नालन्दा 92.52, पूर्णिया 93.80, सहरसा 92.50, शेखपुरा 93.10, शिवहर 93.31, सीतामढी 93.19, सुपौल 93.18 वैशाली 92.50 रुपये प्रति लीटर.
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?: देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बाद तय की जाती है. राज्य सरकार तेल की कीमतों पर अलग-अलग वैट लगाती हैं. इस कारण राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग-अलग तय होती है.