वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाना को लेकर एक नई याचिका काशी विश्वनाथ न्यास की तरफ से कोर्ट में दाखिल की गई है. काशी विश्वनाथ न्यास के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल करते हुए व्यास जी के तहखाना की छत की मरम्मत करने की मांग की है. कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए 19 मार्च की तारीख तय की है.
19 मार्च को ही सुनवाई की तारीख निर्धारित : इसके पहले भी व्यास जी के तहखाना में मरम्मत करवाने और ऊपर छत पर लोगों के आने जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक एप्लीकेशन प्रोफेसर रामप्रसाद की तरफ से कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है. अदालत ने उसे भी स्वीकार करके 19 मार्च को ही सुनवाई की तारीख निर्धारित की थी. अब यह याचिका भी 19 तारीख को ही सुनी जाएगी. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से दिए गए हलफनामे में कोर्ट को व्यास जी के तहखाना की वर्तमान स्थिति के बारे में बात कर उसमें फोटोग्राफ भी अटैच की गई है. बताया गया है कि पूजा स्थल के पास पत्थर से बनी दीवारें और छत बेहद पुरानी और जर्जर हैं. जिसमें से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. छत पर लगे एक पत्थर की बीम में दरारें आ गई हैं और इसे तत्काल बनाया जाना आवश्यक है. 31 जनवरी की रात को व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ शुरू होने के बाद अचानक से हर जुम्मे पर नमाजियों की भीड़ भी यहां बढ़ रही है. जिसकी वजह से छत पर दबाव बढ़ता जा रहा है. 15 फरवरी को नमाज के समय एकत्र भीड़ के दबाव से छत में कंपन हुआ था और विग्रह चबूतरे के ठीक बगल में एक पत्थर टूट कर भी नीचे गिरा था. ऐसी स्थिति में पुजारी का अंदर पूजा पाठ करना भी सुरक्षित नहीं है और गंभीर चोट लगने की भी आशंका है.