नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से सर्कुलेट हो रहे डीप फेक वीडियो पर रोक की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. बुधवार को याचिकाकर्ता की ओर से वकील जयंत मेहता ने कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. इसके बाद कोर्ट ने गुरुवार को इस पर सुनवाई करने का आदेश दिया.
दरअसल, जयंत मेहता ने लोकसभा चुनाव के दौरान डीप फेक वीडियो पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग की. हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग के वकील को भी इस बारे में निर्देश लेकर गुरुवार को कोर्ट को अवगत कराने को कहा है. याचिका वकीलों के एक संगठन ने दायर की है.
याचिका में कहा गया है कि डीप फेक वीडियो हटाने में समय लगता है और तब तक जिसका वीडियो जारी किया गया होता है, उसका काफी नुकसान हो चुका होता है. डीफ फेक वीडियो से गलत नैरेटिव काफी तेजी से फैलाता है.