लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सोमवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी- 2023) का परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा परिणाम अगले साल 28 जनवरी 2025 तक के लिए मान्य होगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 12 लाख 60 हजार 460 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से सात लाख 47 हजार 73 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी- 2023 परिणाम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http:/upsssc.gov.in पर देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद परीक्षा परिणाम फाइनल किया गया. आयोग के सचिव अविनाश सक्सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 31 अभ्यर्थियों द्वारा अपनी ओएमआर शीट में रोल नंबर नहीं लिया या गलत लिख दिया है. इसके चलते उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं.