उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीईटी 2023ः प्रारंभिक अर्हता परीक्षा परिणाम जारी, एक साल तक रहेगा मान्य - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2023) का परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 3:57 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सोमवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी- 2023) का परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा परिणाम अगले साल 28 जनवरी 2025 तक के लिए मान्य होगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 12 लाख 60 हजार 460 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से सात लाख 47 हजार 73 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी- 2023 परिणाम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http:/upsssc.gov.in पर देख सकते हैं.



उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद परीक्षा परिणाम फाइनल किया गया. आयोग के सचिव अविनाश सक्सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 31 अभ्यर्थियों द्वारा अपनी ओएमआर शीट में रोल नंबर नहीं लिया या गलत लिख दिया है. इसके चलते उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं.

इसके अलावा 890 अभ्यर्थियों को केंद्र अध्यक्ष द्वारा लिखित परीक्षा के दौरान तरीके से प्रवेश दिया गया था. इसलिए उनके कार्ड को प्रोविजनल दर्ज किया गया है. इस परीक्षा में छह अभ्यर्थियों का परिणाम जांच के अधीन प्रकाशित किया जा रहा है. ऐसे अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में परीक्षा परिणाम की स्थिति जांच के अधीन दर्ज किया गया है. परीक्षा के दौरान नकल करते पाए गए 75 अभ्यर्थियों को बाहर भी किया गया है. बीते साल 28 व 29 अक्टूबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी- 2023 आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस SI भर्ती 2021: PET के नतीजे घोषित, 262 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए चयनित

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, यूपी में बेसिक शिक्षा निदेशक को मिला 1 साल का सेवानिवृत्ति विस्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details