नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारे जाने के मामले में एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो खुद हमलावरों ने जारी किया है. वीडियो में एक व्यक्ति कहते हुए दिख रहा है कि, जिस कन्हैया ने भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारे लगाए थे, दोनों भाइयों ने चांटे से उसका जवाब दिया है. साथ ही उस पर स्याही भी फेंकी गई है. हमने जवाब दिया है कि कोई भारत के टुकड़े नहीं कर सकता है, जब तक सनातनी शेर जिंदा हैं.
उसने आगे कहा कि, उसके लोगों ने मेरे सिर पर हमला कर दिया. इसे दिल्ली में भी नहीं घुसने देंगे. ये सैनिक को रेपिस्ट कहता है, उसका इलाज कर दिया है. जितने भी जवान हैं हमने सबका बदला ले लिया है. वीडियो में वह इंडियन आर्मी जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे भी लगाते हुए देखे जा सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले शख्स का नाम दक्ष चौधरी है.