नई दिल्ली:वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कथित तौर पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था और इस झगड़े में मृतक संजय को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर चाकू मारा गया. जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई.
आपसी झगड़े में हत्या :वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजय इंदिरा कैंप जोगी में रहता था और कमर्शियल गाड़ी का ड्राइवर था. बीती रात वह अपने दोस्त मनीष के साथ इलाके में ही घूम रहा था. तभी कुछ लड़कों से किसी बात पर उसका झगड़ा हुआ. इसके बाद संजय को पहले उन लड़कों ने पीटा और फिर चाकू मार दिया. जिसके बाद फौरन संजय को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
हत्या के मामले में अब तक 6 लोग हिरासत में : डीसीपी के अनुसार हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के आधार पर अब तक छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि यह सभी लोग हत्या की वारदात में शामिल थे. यह जानकारी भी सामने आई है कि कुछ लड़के तो उसी की झुग्गी के रहने वाले हैं जबकि कुछ लड़के बाहर से बुलाए गए थे.