नई दिल्ली: प्रचंड गर्मी के दौर में बाजारों और इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री मालिकों की चिंता बढ़ी हुई है. तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है, दिल्ली में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है. बिजली के ओवर लोड से तारों में स्पार्किंग की खबरें कई जगह से आ रही हैं. ऐसे में दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के प्रतिनिधिमंडल ने कनॉट प्लेस स्थित दिल्ली फायर सर्विस के चीफ वीरेंद्र सिंह और डिप्टी चीफ एसके दुआ से मुलाकात की.
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि मीटिंग में व्यापारियों ने फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के समक्ष समस्याएं और सुझाव भी रखे. कहा कि पुरानी दिल्ली के बाजारों में फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियों को पहुंचने में समय लगता है. इससे जान और माल का जोखिम बढ़ जाता है. विभाग को सुझाव दिया है कि बाजारों में फायर टेंडर- दमकल की तैनाती हो.
ये भी पढ़ें: देश के मिडिल क्लास और छोटे व्यापारियों को भी मिले बजट में राहत, आम बजट को लेकर CTI ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र
इस पर अधिकारियों ने कहा कि कई बाजारों में जगह की कमी है. यदि पर्याप्त जगह मिलेगी, तो वहां दमकल तैनात हो सकती है. इसके लिए मार्केट एसोसिएशंस को जगह देनी होगी. बृजेश गोयल ने कहा कि जल्दी ही व्यापारी संगठनों से चर्चा करके फायर विभाग को लिस्ट मुहैया कराई जाएगी. बृजेश ने बताया कि इसके कठिन नियम मुश्किल में डालते हैं. खास तौर से इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री मालिक परेशान रहते हैं.